Punjab Governor on Mann Govt: पंजाब के गवर्नर का बड़ा ऐलान, बोले- जब तक पंजाब में हूं, सरकार का हेलीकाप्टर यूज नहीं करूंगा

पंजाब के गवर्नर का बड़ा ऐलान; मान सरकार से टकराव के बीच उठाया यह कदम, मामला अब गरमा गया

Punjab Governor on Mann Govt

Punjab Governor on Mann Govt

Punjab Governor on Mann Govt: पंजाब में भगवंत मान सरकार और गवर्नर के बीच टकराव फिर बढ़ गया है। मामला इतना गर्म है कि, अब पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा ऐलान कर गए हैं। गवर्नर पुरोहित ने कहा कि, सीएम भगवंत मान कहते हैं कि पंजाब सरकार के दिए गए हेलीकाप्टर से मैं इधर-उधर घूम रहा हूं। वह मुझपर बेवजह के आरोप लगाते हैं। इसलिए मैं ऐलान करता हूं कि अब से जब तक मैं पंजाब में हूं, मैं पंजाब गवर्नर को मिलने वाला हेलीकाप्टर कभी यूज नहीं करूंगा।

गवर्नर पुरोहित ने कहा कि, अगर मुझे कहीं जाना होगा तो मैं कार से या किसी और तरीके से चला जाऊंगा। इस दौरान पुरोहित ने अपने खर्चों के बारे में भी बात की. गवर्नर ने कहा, मैं ज्यादा खर्चा नहीं कराता। मेरे खर्चे बहुत कम हैं। गवर्नर बनने के बावजूद मैं बिजनेस क्लास में यात्रा नहीं करता। इकनॉमिक क्लास में जाता हूं।

विधानसभा में मेरा मजाक उड़ाया, सीएम बोलते हैं- मैंने लव लेटर लिखे

गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने आगे कहा कि, सीएम भगवंत मान अपनी गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं। वह मेरे प्रति गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल करते हैं। ये शब्द हैं सीएम के गवर्नर के बारे में। विधानसभा में मेरा मजाक उड़ाया। मुझपर आरोप लगाए। मेरी चिट्ठियों को कहते हैं कि मैंने लव लेटर लिखे। गवर्नर पुरोहित ने कहा कि, मुझे गरिमा का ख्याल रखना है और मैं सीएम भगवंत मान की तरह भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगा। उन्हें अगर और गिरी हुई भाषा बोलनी है तो बोलें। परन्तु मेरी चिट्ठियों का जवाब तो देना पड़ेगा। गवर्नर ने कहा कि, मेरा काम संविधान की रक्षा करना है और मैं संविधान के हित में काम करते हुए जवाब मांगता रहूंगा. सुप्रीम कोर्ट भी यही आदेश है.

विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के बाद आया गवर्नर का बयान

बतादें कि, भगवंत मान सरकार ने हाल ही में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था। सत्र बुलाने को लेकर भी गवर्नर ने मान सरकार पर सवाल दागे थे। इधर, सत्र शुरू होने के बाद सीएम मान ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पर जमकर निशाना साधा। उनपर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटीज कानून (संशोधन) विधेयक 2023 लाकर गवर्नर की जगह खुद को सभी राज्य यूनिवर्सिटीज का चांसलर नियुक्त कर लिया। सीएम मान ने कहा था कि, पंजाब के गवर्नर को पंजाब से कोई लेना देना ही नहीं है। बल्कि पंजाब की जगह वह हरियाणा का पक्ष लेते हैं। इसके अलावा सरकार को लव लेटर (चिट्ठियां) लिख-लिखकर रोक-टिक लगाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- मैं 'मोदी' का फैन हूं... Twitter के मालिक एलन मस्क का बयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद क्या-क्या कह डाला? सुनिए

 

यह भी पढ़ें- हाईवे पर 'इश्क' का तमाशा; चलती बाइक पर युवक-युवती का अंधाधुंध रोमांस देखिए, लोग बोले- वायरल होने के लिए इज्जत बेच खाई!

 

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने विपक्षी दलों को 'डरा' दिया; लेटर लिखकर की ऐसी डिमांड, आप भी पढ़िए