Punjab government released Rs 183 crore under post matric scholarship

पंजाब सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप अधीन 183 करोड़ रुपए जारी: डा. बलजीत कौर

Punjab government released Rs 183 crore under post matric scholarship

Punjab government released Rs 183 crore under post matric scholarship

मंत्री ने शिक्षण संस्थानों से अपील की कि विभाग की हिदायतों अनुसार डा. अम्बेदकर पोर्टल पर अंडर टेकिंग अपलोड करे
Punjab government released Rs 183 crore under post matric scholarship- पंजाब सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के तहत 183 करोड़ रुपए एस.एन.ए. खाते में जारी किए गए है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फार एस.सी. योजना के अंतर्गत केवल 2016- 17 तक ही राशि जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से साल 2017- 18 से 2019- 20 तक स्कालरशिप की राशि जारी न करने कारण कई विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

डा. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्राईवेट और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों की साल 2017- 18 से 2019- 2020 तक की फीस 40 प्रतिशत राशि को रिलीज़ करने संबंधी फ़ैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा- निर्देशों अनुसार वित्त विभाग की तरफ से लगभग 1900 संस्थानों का आडिट किया गया था और आडिट करने उपरांत एतराज़योग्य राशि को काट कर इन सभी संस्थानों को 40 प्रतिशत अदायगी की जा रही है।

डा. बलजीत कौर ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्थानों की अदायगी संबंधी रिपोर्ट तैयार है, परंतु विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार शिक्षण संस्थानों की अंडर- टेकिंग अपलोड न करने कारण अदायगी में देरी हो रही है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से अपील की कि वह विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार अंडर टेकिंग डा.अम्बेदकर पोर्टल पर अपलोड करना यकीनी बनाए, ताकि इन शिक्षण संस्थानों को अदायगी की जा सके।