Punjab cabinet minister: पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोडा ने मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक से की शिष्टचार मुलाकात

Punjab cabinet minister: पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोडा ने मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक से की शिष्टचार मुलाकात

Punjab cabinet minister

Punjab cabinet minister

चंडीगढ, 3 अक्तूबर: Punjab cabinet minister: पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोडा ने आज मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक से आर्शीवाद प्राप्त किया। मुनिआलोक के साथ अरोडा का संपर्क काफी लंबा पुराना है। जब 2015 सुनाम मे अरोडा कालोनी मे आचार्य तुलसी उदयान का उदघाटन अमन अरोडा ने किया था।  आज आचार्य श्री महाश्रमण के 2027 मे  होने वाले चातुमार्स की चर्चा व आगमन के उपलक्ष में काफी लंबी चर्चा हुई। 

मुनिश्री ने चर्चा करते हुए सरकार के दायित्व और कर्तव्य की ओर ध्यान दिलाया। सरकार चाहे कुंभ का मेला हो और चाहे बाहुबलि मस्तिक का अभिषेक हो स्थानीय सरकार और केंद्र सरकार पूर्ण पूरा सहयोग करती है, पर मेरी नजर मे आचार्यश्री महाश्रमण का चातुमार्स भी कुंभ मेले से कम नही है। जहां देश विदेश के लाखो लाखो लोग 4 महीनो मे आते है के अंतर्गत सम्मलित होते है वही जब चातुर्मास होते है सरकार का बहुत बडा योगदान होना चाहिए। 
कैबिनेट मंत्री ने मुनिआलोक को पूरा भरोसा दिलवाते हुए कहा कि आचार्य श्रीमहाश्रमण के पंजाब आगमन पर सरकार अपने दायित्व का पूरा निर्वाह करेगी। 

मनीषीसंत ने आगे कहा आचार्यमहाश्रमण जिन्होने अनेक नये इतिहास का सर्जन किया है। नशा मुक्ति, धार्मिक संप्रदायिकता आचार्यवर की मुख्य विचारधारा है। जहां लाखो लाखो लोग नशे से मुक्त हुए और समाज मे भाईचारे को बढावा दिया है। आचार्य महाश्रमण एक ऐसी आलोकधर्मी परंपरा का विस्तार है, जिस परंपरा को महावीर, बुद्ध, गांधी, आचार्य भिक्षु, आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ ने अतीत में आलोकित किया, आचार्य महाश्रमण, तेरापंथ, ग्रंथ, निराले संत महाश्रमण, जैन संत महापुरुष, तेरापंथ के ग्यारहवें आचार्य, आचार्य श्री महाश्रमण मानवता के उज्जवल भविष्य है। तेरापंथ के आचार्यो की उज्जवल परंपरा के नक्षत्र हैं आचार्य श्री महाश्रमण जी। आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा अपने उतराधिकारी के रूप में मनोनीत महाश्रमण विनम्रता की प्रतिमूर्ति है, उज्जवल परपंरा के नक्षत्र आचार्य श्री महाश्रमण जी जिन्होंने तेरापंथ धर्म संघ अथवा जैन धर्म को ऊंचाईयों पर पहुंचाया बल्कि मानवता को ऊंचाई के शिखर पर ले गए। वे पुरूषार्थ के धनी हैं जो निर्धारित लक्ष्यों को अपने पुरूषार्थ के माध्यम से यथोचित्त स्थान पर पहुंचाने में सक्षम है। उनका उज्जवल नेतृव्य केवल संघ को गौरवान्ति ही नही कर रहा हैं बल्कि पूरी मानव जाति को गौरवान्ति कर रहा है।आचार्य महाश्रमण की संकल्पशक्ति बेजोड है, वे जो संकल्पपूर्वक सोच लेते है, वह अवश्य पूर्ण होता है। उनके जीवन एवं कार्यक्रमों की सफलता  का श्रेय उनकी संकल्प की शक्ति को है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे जो संकल्पपूर्वक सोचते हैं,  लिखते हैं, वह सहज ही साकार हो जाता है।