Amritsar Loot Incident: पंजाब के अमृतसर में लूट, लाखों लेकर बैंक आ रहा था शख्स, बदमाशों ने घेरा, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल सब ले गए

पंजाब में फिर बड़ी लूट; लाखों लेकर बैंक आ रहा था शख्स, बदमाशों ने घेरा, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल सब ले गए

Punjab Amritsar Loot Incident

Punjab Amritsar Loot Incident

Punjab Amritsar Loot Incident: अभी दो दिन पहले लुधियाना में एक बड़ी लूट हुई थी। यहां बदमाश एटीएम कैश कंपनी से करोड़ों रूपए लूट ले गए थे। वहीं अब अमृतसर में लूट हुई है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया। बदमाश एक शख्स से करीब 10 लाख रूपए की लूट कर ले गए। बादमाशों की इस वारदात से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस भी आननफानन में मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

बैंक जमा कराने आ रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, जिस शख्स से लूट हुई है। वह एक निजी कंपनी का कर्मचारी है और 10 लाख की रकम बैंक जमा कराने के लिए निकला था। लेकिन इसी दौरान पुरानी चुंगी के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उससे दस लाख रूपए लूट ले गए। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस बदमाशों को जल्दी पकड़ लेने की बात कह रही है।

पंजाब में लगातार हो रही लूट

पिछले कुछ दिनों में पंजाब में लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं। बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम लोगों को लूट रहे हैं। सड़कों पर लूट हो रही है। बैंकें-दुकानें लूटी जा रहीं हैं। घरों में लूट हो रही है। वहीं बदमाश जब लूट कर फरार हो चुके होते हैं तब पुलिस पहुंचती है। पंजाब पुलिस बदमाशों में अपना डर कायम नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें- शुरू हो गई 'जवाबी फाइट'; पंजाब गवर्नर ने CM भगवंत मान पर किया पलटवार, दिल्ली में दिए बयान पर बढ़ा विवाद!