PSPCL by Vigilance Lineman nabbed while taking bribe of Rs 40,000

Punjab: विजीलैंस द्वारा पी.एस.पी.सी.एल. का लाईनमैन 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू

PSPCL by Vigilance Lineman nabbed while taking bribe of Rs 40,000

PSPCL by Vigilance Lineman nabbed while taking bribe of Rs 40,000

PSPCL by Vigilance Lineman nabbed while taking bribe of Rs 40,000- पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के खूई खेड़ा में तैनात पी.एस.पी.सी.एल. के लाईनमैन महेन्दर कुमार को 40,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।

उक्त लाईनमैन को प्रदीप कुमार निवासी गाँव बाज़ीदपुर कट्यांवाली, जो अपने गाँव में बालाजी मिल्क सेंटर चलाता है, की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने विजीलैंस ब्यूरो फ़िरोज़पुर रेंज के फाजिल्का यूनिट से सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवाई थी कि लाईनमैन महेन्दर कुमार ने बालाजी मिल्क सेंटर के अप्रैल, 2023 महीने में 73,790 रुपए के आए बिजली के बिल का निपटारा करने के बदले रिश्वत के तौर पर 40,000 रुपए की माँग की थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इससे पहले फरवरी महीने में 52,360 रुपए बिजली का बिल आया था और उक्त लाईनमैन ने इस बिजली के बिल को ठीक करवाने के बदले उससे 21,000 रुपए लिए थे परन्तु जब उसका अप्रैल महीने का बिजली का बिल 73,790 रुपए आया तो उसे पता चला कि इसमें फरवरी महीने का बिल भी जोड़ा हुआ था। इसलिए उसने दोबारा लाईनमैन के साथ संपर्क किया तो लाईनमैन ने उससे (शिकायतकर्ता) और 40,000 रुपए की माँग की।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और इस लाईनमैन को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।

इस सम्बन्धी लाईनमैन के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस फ़िरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें...

Punjab: बहुमूल्य जल स्रोत संरक्षण समय की मुख्य ज़रूरतः मीत हेयर