प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, कहा- आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में यह एक नया अध्याय है

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, कहा- आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में यह एक नया अध्याय है

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, कहा- आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में यह एक नय

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों की मदद के लक्ष्य को लेकर शनिवार को 100 किसान ड्रोन्स (Kisan Drones) को हरी झंडी दिखाई. वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में ड्रोन्स को कीटनाशक के छिड़काव के लिए देश के अलग-अलग शहरों में छोड़ा गया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषी व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है. खास बात है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी अपने बजट भाषण में किसान के लिए ड्रोन समेत कई योजनाओं का ऐलान किया था.

शनिवार को पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर नीतियां सही हों, तो देश कितनी ऊंची उड़ान भर सकता है, आज का दिवस इसका बड़ा उदाहरण है.’ उन्होंने कहा, ‘पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि यह सेना से जुड़ी कोई व्यवस्था है या दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीजें हैं, लेकिन आज हम मानेसर मे किसान ड्रोन सुविधाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है.’

पीएम ने नए रोजगार के अवसर खुलने पर युवाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले 2 वर्षों में 1 लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है, इससे अनेक युवाओं को नए रोजगार और नए अवसर मिलेंगे, मैं इसके लिए बधाई देता हूं.’ साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि देश मे 200 से ज्यादा ड्रोन स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं और बहुत जल्द इनकी संख्या हजारों मे पहुंच जाएगी, इससे रोजगार के लाखों नए अवसर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भारत का बढ़ता सामर्थ्य पूरी दुनिया को ड्रोन के क्षेत्र में नया नेतृत्व देगा.

गिनाए ड्रोन के फायदे
इस दौरान पीएम ने दवाओं की सप्लाई से लेकर कृषि से जुड़े कामों तक ड्रोन की खासियत गिनाईं. उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए दवा सप्लाई हो रही है, मुश्किल इलाकों मे वैक्सीन पहुंच रही है. उन्होंने कहा, ‘किसान ड्रोन इस दिशा मे न्यू एज रिवोल्यूशन की शुरूआत करें, आने वाले समय में हाई कैपेसिटी ड्रोन की मदद से किसान अपने खेतों से ताजी सब्जियां फल फूल बाजार मे भेज सकते हैं.’

पीएम ने बताया कि कम समय मे मिनीमल डैमेज के साथ किसानों, मछुआरों का सामान बाजार में पहुंचेगा तो उनकी आय बढे़गी. उन्होंने कहा, ‘ऐसी अनेक संभावनाऐं दस्तक दे रही हैं.’