पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक, कंपनी ने कहा- सुरक्षित है ग्राहकों का डाटा
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने कुख्यात ड्रग तस्कर को 398 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग

पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक, कंपनी ने कहा- सुरक्षित है ग्राहकों का डाटा

पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक

पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक, कंपनी ने कहा- सुरक्षित है ग्राहकों का डाटा

पॉलिसी बाजार (Policybazaar) कंपनी का आईटी सिस्टम हैक हो गया. पॉलिसी बाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी PB Fintech ने यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि उनकी फर्म का आईटी सिस्टम 19 जुलाई को हैक हो गया था. इसे ठीक करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.

कंपनी को 19 जुलाई को पॉलिसी बाजार के आईटी सिस्टम में कुछ गड़बड़ी मिली थी. यह कंपनी के आईटी सिस्टम में अनधिकृत घुसपैठ की कोशिश थी. कंपनी ने कहा, इस मामले में पॉलिसी बाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. 

पॉलिसी बाजार ने बताया कि गड़बड़ी दूर कर दी गई है और आईटी सिस्टम की पूरी जांच की जा रही है. कंपनी ने कहा कि इस मामले पर इंफोर्मेशन सिक्योरिटी टीम एक्सटर्नल एडवाइजर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. 
 
पॉलिसी बाजार के मुताबिक, इस मामले में जांच के बाद पता चला है कि किसी भी ग्राहक का अहम डेटा लीक नहीं हुआ है. पॉलिसी बाजार हमेशा अपने सिस्टम की सुरक्षा और अखंडता को प्राथमिकता दी है और ग्राहक डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. 
 
पॉलिसी बाजार बीमा ब्रोकरेज कंपनी है और अपने पॉलिसी धारकों के बारे में उनके लेनदेन की जानकारी समेत बहुत सारे डेटा को इकट्ठा करके रखती है.