PM Kisan Samman Sammelan 2022: प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पीएम किसान की 12वीं किस्त, खाते में आएंगे दो हजार

PM Kisan Samman Sammelan 2022: प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पीएम किसान की 12वीं किस्त, खाते में आएंगे दो हजार

PM Kisan Samman Sammelan 2022

PM Kisan Samman Sammelan 2022

PM Kisan Samman Sammelan 2022: मोदी सरकार आज सोमवार को कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव करने वाले दो अहम कार्यों की शुरुआत करेगी. दिल्ली के पूसा कैंपस में आयोजित ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को मंत्र देंगे. इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त रिलीज करेंगे. इस बार 8 करोड़ किसानों को 16,000 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में 11:30 बजे से आयोजित हो रहा सम्मेलन 18 अक्टूबर को भी चलेगा. जिसमें बड़ी संख्या में किसान, कृषि क्षेत्र में काम करने वाले युवा, वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस आयोजन में देश भर में 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप्स एक मंच पर होंगे. सरकार का दावा है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसान वर्चुअली शामिल होंगे.

किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को क्या फायदा?

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से इन केंद्रों में बदला जाएगा. किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे. कृषि-सामग्रियों जैसे-उर्वरक, बीज, उपकरण, मिट्टी जांच, बीज जांच और उर्वरकों के परीक्षण की सुविधाएं इनमें उपलब्ध करवाई जाएंगी.

इन केंद्रों के जरिए किसानों में खेती को लेकर जागरूकता पैदा करने, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का इंतजाम होगा. देश के करीब 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है.

एक राष्ट्र एक उर्वरक की शुरुआत

इस सम्मेलन में भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग्स लॉन्च करेंगे. जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उर्वरकों की मार्केटिंग में मदद करेगी. यानी अब सभी खाद के बैग पर भारत यूरिया, भारत डीएपी लिखा होगा. इस मौके पर खाद की उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उर्वरक के परिदृश्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करने वाली एक ई-पत्रिका की शुरुआत की जाएगी.

किसानों को दिए जाएंगे 16,000 करोड़

किसान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त रिलीज की जाएगी. करीब 16,000 करोड़ रुपये एक साथ किसानों को ट्रांसफर होंगे. इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ दिया जा रहा है. योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. इसके तहत अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है.

स्टार्टअप्स सम्मेलन में क्या होगा

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कृषि स्टार्टअप्स सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. लगभग 300 स्टार्टअप्स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्य संवर्धन समाधानों, अपशिष्ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे. यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा. स्टार्टअप्स भी अपने अनुभव साझा करेंगे.