यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, हालचाल पूछा और तस्वीरें भी खिंचवाईं

यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, हालचाल पूछा और तस्वीरें भी खिंचवाईं

यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, हालचाल पूछा और तस्वीरें भी खिंचवाईं

वाराणसी। यूक्रेन से सकुशल स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वाराणसी और आसपास के जिलों के छात्रों से मुलाकात की. चंदौली और जौनपुर में बैठक के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. बैठक में सकुशल अपने वतन लौटे छात्रों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया. कहा कि हमें और हमारे माता-पिता को भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि वे हमें वहां से सकुशल बाहर निकाल देंगे। संकट की इस घड़ी में हमारे घरों में भगवान के नाम पर सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का ही नाम लिया जा रहा है. वास्तव में नरेंद्र मोदी सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देशवासियों के भगवान भी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोगों को इतनी कम उम्र में ऐसे अनुभव से गुजरना पड़ता है, हम इसका अनुभव कर रहे हैं। कोई माता-पिता अपने बच्चों को इतनी दूर पढ़ने के लिए नहीं भेजना चाहते, लेकिन देश में पहले इस दिशा पर ध्यान नहीं दिया गया था। अब देश मजबूत हो रहा है। पिछले पांच साल में 300 से 700 मेडिकल कॉलेज बढ़ाए गए हैं। मेडिकल सीटें अब 70-80 हजार से बढ़कर 1.5 लाख हो गई हैं। आने वाले समय में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपना देश नहीं छोड़ना पड़ेगा। इसके तहत हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। दरअसल, यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. वहां से उन्हें एयर इंडिया समेत एयरफोर्स के विमानों और निजी एयरलाइंस द्वारा स्वदेश लाया जा रहा है।

इसी क्रम में छात्रों का एक दल विशेष विमान से बनारस आया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि 24 मार्च को जब यूक्रेन पर हमला हुआ तो हम भी डर गए थे. मौत निकट लग रही थी। इसके बावजूद हमारे लोगों के माता-पिता के मन में पूरा विश्वास था कि प्रधानमंत्री कुछ करेंगे। हमारे लिए आशा की पहली और आखिरी किरण प्रधानमंत्री थे। आजमगढ़ निवासी गौरव उपाध्याय ने कहा कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं. विदेशों में तिरंगे का इतना ही महत्व है। ऐसा पहली बार देखा और चला गया। उन्हें बस से बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि बस में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ था। हालांकि उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कतें सीमा पर आ रही हैं. अधिकांश लोगों को प्रवेश नहीं मिल रहा है और भारी भीड़ है। जौनपुर के शेख फैसल, गाजीपुर जमानिया की श्वेता दुबे और कंदवा की नेहा पटेल ने बताया कि यूक्रेन में हालात बेहद भयावह हैं. अगर हम सुरक्षित भारत नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था। छात्रों ने सकुशल लौटने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। कहा कि सरकार बिल्कुल फ्री में घर ले आई है। इसके लिए भारत सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती है। एयरपोर्ट पर वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़ समेत अन्य जिलों के छात्र मौजूद थे. सकुशल घर लौटने की खुशी छात्रों के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी।

वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी से यूक्रेन के अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले छात्रों में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग भी शामिल थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के छात्रों से भी बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में छात्रों से बात करते नजर आए. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरकर कार से वाराणसी आ रहे पांच छात्र

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया बेटा नजरूल हक गुरुवार को सकुशल अपने वतन लौट आया। पांच दिन सीमा पर फंसे रहने के बाद गुरुवार को छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। कार से घर आने के लिए दिल्ली के लिए निकले हैं। बेटे की तनख्वाह लौटाते ही चिंतित व परेशान परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने सरकार की पहल की सराहना की।

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कालीपुर गांव निवासी कोटदार अब्दुल हक के चार पुत्रों में से दूसरे नजरूल हक एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के टेरनोपिल गए थे. रूसी हमले को देखते हुए छात्र को 24 फरवरी को घर लौटने का टिकट मिल गया। हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले ही वह विस्फोट के कारण रास्ते में ही वापस आ गया। शनिवार की देर रात रिश्तेदारों से मोबाइल पर बातचीत में मैंने बताया कि मैं रोमाना बॉर्डर पर फंसा हुआ हूं. नेटवर्क की समस्या के साथ-साथ यहां तापमान भी काफी ठंडा रहता है। छात्र ने लखनऊ के सीएमओ कार्यालय को सभी प्रमाणपत्र फैक्स करने के लिए वाट्सएप संदेश भेजकर संदेश भेजा। सीएमओ ने कागजात छोड़ कर ही बॉर्डर पर इंट्री मिलने की बात कही। परिजनों ने रविवार को सीएमओ को कागजात फैक्स कर दिए थे। कागजों पर पहुंचने पर सरकार की ओर से उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विमान से दिल्ली हवाईअड्डे पर ले आए। गया। दिल्ली में भोजन-पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुलाब के फूल चढ़ाकर सरकार का स्वागत किया गया. दिल्ली से दोबारा उन्हें सरकारी व्यवस्था के तहत ही कार से उनके घर भेजा गया। कार में वाराणसी जिले के सुंदरपुर के अवधेश, सिद्धगिरिबाग के अनुपम जायसवाल, छुपेपुर की नेहा सिंह और प्रेमलता नाम की छात्राएं भी नजरूल के साथ कार में हैं.