PM Modi Visit Delhi Sacred Heart Cathedral Church On Easter

PM Modi Visit Church On Easter: पीएम मोदी ने ईस्टर पर ईसाई समुदाय को दी बधाई, चर्च में कैंडल जलाकर देश की शांति के लिए की प्राथना

PM Modi Visit Delhi Sacred Heart Cathedral Church On Easter

PM Modi Visit Delhi Sacred Heart Cathedral Church On Easter

PM Modi Visit Church On Easter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्म के पर्व ईस्टर (Easter) पर रविवार 9 अप्रैल को दिल्ली के एक बड़े चर्च का दौरा किया।पीएम मोदी सेक्रेड हार्ट कैथेडरल कैथोलिक चर्च पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनका वीडियो सामने आया है। पीएम मोदी जैसे ही चर्च पहुंचे, पादरियों ने उन्हें साल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। चर्च में बच्चों ने सामूहिक प्रार्थना की। इस दौरान आम लोग भी चर्च में उपस्थित थे। पीएम मोदी ने ईसा मसीह के प्रति की गई प्रार्थना शांत मुद्रा में सुनी। 

पीएम मोदी को भेंट किया गया प्रभु यीशू का स्मृत चिन्ह
आपको बतादें कि दिल्ली के इस चर्च की ओर से पीएम मोदी को प्रभु यीशू वाला एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। अंत में पादरियों और बच्चों ने पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद PM Modi ने चर्च की कैंडल सेरेमनी को देखा और इसमें शामिल हुए। यहां पीएम ने कैंडल जलाई और देश की शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की इसके बाद पीएम ने चर्च के परिसर में एक पौधा लगाया। इसके बाद पीएम मोदी चर्च में मौजूद आम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बाहर आ गए। पीएम मोदी ने ईस्टर के मौके पर दिल्ली में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च परिसर में एक पौधा भी लगाया। 

पीएम मोदी ने ईस्टर पर दी बधाई 
इससे पहले सुबह के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को ईस्टर की बधाई दी। पीएम ने लिखा, ''हैप्पी ईस्टर! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करे। यह लोगों को समाज की सेवा करने और दबे-कुचले लोगों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे। हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।"

यह बह पढ़े : Easter क्या है और क्यों मनाया जाता है ? जानें इसके पुरे इतिहास और महत्व को इस खास ख़बर में

क्यों मनाया जाता है ईस्टर?
बता दें कि ईस्टर को 'ईस्टर संडे' भी कहा जाता है। यह ग्रुड फ्राइडे (शोक का दिन) के बाद आता है। मान्यता है कि ईसा मसीह को जिस दिन सूली पर चढ़ाया गया था, उसका शोक मनाते हुए ग्रुड फ्राइडे मनाया जाता है, वहीं तीसरे दिन प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे, इस वजह से ईस्टर मनाया जाता है।  

यह बह पढ़े : समझिए GOOD FRIDAY क्या है और क्यों मनाया जाता है ? सरल शब्दों में हमारे साथ