Plane Crash In Afghanistan India Government Says Is Not Indian Aircraft

अफगानिस्तान में प्लेन क्रैश; इंडियन बताया गया तो मचा हड़कंप, भारत सरकार का बयान जारी, सोशल मीडिया पर VIDEO आया

Plane Crash In Afghanistan India Government Says Is Not Indian Aircraft

Plane Crash In Afghanistan India Government Says Is Not Indian Aircraft

Plane Crash In Afghanistan: अफगानिस्तान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि, अफगानिस्तान के बदख्शां पहाड़ी क्षेत्र के अनर्गत उड़ान के दौरान विमान में खराबी आई और वह अचानक क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Afghanistan Plane Crash Video) भी सामने आया है। जिसमें पहाड़ियों पर धुआं उठते हुए देखा जा रहा है। यानि नीचे गिरते हुए विमान में आग लग गई है. हालांकि, अभी स्पष्ट तौर पर यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि विमान में कितने यात्री थे और जानी नुकसान कितना हुआ है।

 

क्रैश हुआ विमान भारत का बताया गया

अफगानिस्तान में क्रैश हुए इस विमान को लेकर भारत में हड़कंप उस वक्त मच गया जब यह खबर फैलने लगी कि क्रैश हुआ विमान इंडियन है और विमान में भारतीय यात्री मौजूद थे। बताया गया कि, यह विमान मॉस्को जा रहा था और अफगानिस्तान में अचानक क्रैश हो गया। इधर, विमान क्रैश होने की खबर देखते हुए भारत सरकार ने आनन-फानन में बयान जारी किया।

सरकार के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि, अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारत का नहीं है। भारतीय विमान के क्रैश होने की खबर फर्जी है। भारत सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि, अफगानिस्तान में जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, उस दुर्घटना में भारत का विमान शामिल है। अफगानिस्तान या कहीं भी भारत का कोई भी विमान या चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है। सरकार ने यह भी बताया कि अफगानिस्तान में जो विमान क्रैश हुआ है वह मोरक्कन का एक छोटा विमान (Moroccan Plane Crash In Afghanistan) है।

Plane Crash In Afghanistan India Government Says Is Not Indian Aircraft
Plane Crash In Afghanistan India Government Says Is Not Indian Aircraft