Arvind Kejriwal CM Post- केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका; ED ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया

केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका; ED ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है, मुख्य सरगना बताया

Arvind Kejriwal CM Post

PIL Filed In Delhi High Court For Removal Arvind Kejriwal From CM Post

Arvind Kejriwal CM Post: शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें आगे और बढ़ सकती हैं। दरअसल, केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि, घोटाले में गिरफ्तार केजरीवाल का सीएम पद पर अब बने रहना उचित नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट आदेश देकर उन्हें सीएम पद से हटाये। बताया जाता है कि, यह जनहित याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है, जो खुद को सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करते हैं। फिलहाल इस समय ईडी कोर्ट में केजरीवाल की रिमांड लेने पहुंची है। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। ईडी ने कहा कि केजरीवाल घोटाले के मुख्य सरगना हैं।

केजरीवाल को रात 9 बजे गिरफ्तार किया गया

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च रात 9 बजे के लगभग ईडी ने सीएम हाउस से गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस में काफी देर तक जांच-पड़ताल की। बताया जा रहा है कि ईडी ने केजरीवाल से करीब 2 घंटे पूछताक्ष की और इसके बाद गिरफ्तार करके अपने हेड क्वार्टर ले गई। जहां केजरीवाल का मेडिकल कराया गया। मेडिकल होने के बाद केजरीवाल ईडी हेड क्वार्टर के लॉकअप में रखे गए।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ही ईडी ने केजरीवाल पर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर दी। इससे पहले 21 मार्च तक भेजे गए ईडी के 9 समन पर केजरीवाल पेश नहीं हुए। फिलहाल देश में पहली बार एक सिटिंग CM को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी का सामना किया था लेकिन सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तार होने से सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। मगर केजरीवाल सीएम पद पर रहते हुए ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए।

सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली

ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। रात में गिरफ्तारी के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी गई थी। लेकिन रात में तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका मंजूर नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह याचिका पर सुनवाई के लिए मंजूरी दी लेकिन सुनवाई से कुछ समय पहले केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली। केजरीवाल के वकील ने बताया था कि, निचली कोर्ट में रिमांड का विरोध करने के लिए याचिका वापस ली जा रही है।