Parliament New Dress Code| संसद भवन में अब नया ड्रेस कोड; बदली जा रही कर्मचारियों की पोशाक, जानिए क्या पहनेंगे?

संसद भवन में अब नया ड्रेस कोड; बदली जा रही कर्मचारियों की पोशाक, जानिए क्या पहनेंगे?

Parliament New Dress Code

Parliament New Dress Code Special Session

Parliament New Dress Code: संसद भवन के दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) के कर्मचारियों की ड्रेस बदलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के सभी कर्मचारियों के लिए अब नया ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के दौरान कर्मचारी नई ड्रेस में दिख सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दौरान ही नए संसद भवन में शिफ्टिंग भी हो सकती है और वहां कामकाज शुरू हो सकता है।

संसद भवन में नया ड्रेस कोड कैसा होगा?

संसद के नए ड्रेस कोड को लेकर अभी विस्तार से जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, नए ड्रेस कोड में भारतीय संस्कृति की पूर्ण झलक देखने को मिलेगी। नए ड्रेस कोड में संसद के सभी मार्शल यानि सुरक्षा कर्मी सफारी सूट की बजाय अब क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहनेंगे और इसके साथ मणिपुरी टोपी भी लगाएंगे। वहीं संसद के अन्य कर्मचारियों की पोशाक में कमल के पुष्पों की डिजाइन वाली हल्के रंग की शर्ट शामिल की गई है और साथ में हल्के सफ़ेद रंग का पैंट रहेगा। इसके साथ ही वह शर्ट के ऊपर से क्रीम रंग की हाफ जैकेट पहनेंगे।

जबकि महिला कर्मचारियों के लिए भारतीय संस्कृति से लबरेज खास साड़ियाँ तैयार की गईं हैं। उन्हें नए डिजाइन वाली साड़ियां मिलेंगी। बताया जा रहा है कि, संसद के नए ड्रेस कोड के लिए देश के अलग-अलग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से सुझाव मांगे गए थे। सुझाव आने के बाद एक विशेष समिति ने उन सुझावों में से इस ड्रेस कोड को अंतिम रूप दिया।