Panipat Shan-e-Punjab Express Train Coaches Separated

पानीपत में चलती ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी, VIDEO; समालखा स्टेशन के पास घटना, दिल्ली से अमृतसर आ रही थी

Panipat Shan-e-Punjab Express Train Coaches Separated

Panipat Shan-e-Punjab Express Train Coaches Separated

Panipat Shan-e-Punjab Express Train Coaches Separated: हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन के साथ घटना हो गई। दरअसल, यहां समालखा रेलवे स्टेशन के नजदीक शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन (12497) पटरियों पर दौड़ते हुए अचानक दो हिस्सों में बंट गई. घटना के बाद जहां इंजन कुछ डिब्बों को अपने साथ आगे लेते हुए चला गया तो वहीं कुछ डिब्बे बे-इंजन के पटरियों पर अटक गए।

हालांकि, घटना में बड़ी गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रेन का कोई भी डिब्बा पटरी से नीचे नहीं उतरा। अगर ऐसा होता तो फिर शायद यह घटना भयानक हो सकती थी। फिलहाल, सब सुरक्षित हैं। घटना के वक्त लोग घबरा जरूर गए थे और आनन-फानन में ट्रेन के डिब्बों से बाहर निकल आए।

दिल्ली से अमृतसर आ रही थी ट्रेन, अचानक कपलिंग टूट गई

बतादें कि, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन (12497) रोजाना सुबह साढ़े 6 बजे के करीब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए निकलती है। लेकिन आज बुधवार सुबह जब ट्रेन दिल्ली से चलकर पानीपत के समालखा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक से ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। जिसके बाद कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे चले गए और कुछ पीछे ही छूट गए। खैर, घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने आगे जाकर ट्रेन को रोक लिया।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर आए और ट्रेन को दोबारा बहाल करने का काम शुरू किया गया. आखिरकार कुछ समय की जद्दोजहद के बाद ट्रेन के सारे डिब्बे आपस में जोड़ दिए गए और ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

रिपोर्ट- मदन बरेजा