Panipat Factory Fire| पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में भयानक आग लगी; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, हड़कंप का माहौल

पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में भयानक आग लगी; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, आसपास का एरिया खाली कराया गया, हड़कंप का माहौल

Panipat Factory Fire

Panipat Factory Fire Haryana News Updates

Panipat Factory Fire: हरियाणा के पानीपत में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में आग बीती रात लगी और इसके बाद लगातार धधकती रही। धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरी फैक्ट्री जलकर काली पड़ गई।

फिलहाल दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही।

बहराल आग बुझने तक उसके विकराल रूप को देखते हुए फैक्ट्री के आसपास का एरिया खाली करा लिया गया है। मौके पर हड़कंप का माहौल है। औद्योगिक क्षेत्र के अन्य लोगों को डर है कि कहीं आग आगे बढ़ते हुए उनकी जगहों तक न पहुंच जाये।

बताया जाता है कि, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह तीन मंज़िला है और यहां कॉटन से संबन्धित काम होता है। यहां कॉटन वेस्ट का माल पड़ा होने के कारण आग और तेजी से फैली है। इसके अलावा तीन मंजिला इस फैक्ट्री में भीषण आग होने के कारण इसकी बिल्डिंग के गिरने की आशंका भी जताई जा रही है क्योंकि आग ने फैक्ट्री के ढ़ाचे को खोखला कर दिया है।

आग कैसे लगी? अभी पता नहीं

फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके साथ ही आग से हुए नुकसान की जानकारी भी अभी नहीं हो पाई है। आग के पूर्ण रूप से बुझने के साथ ही नुकसान का आकलन हो पाएगा। हालांकि, आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।