Mother-Daughter Dies: पंचकूला चंडीगढ़ जनशताब्दी की चपेट में आकर मां-बाप सहित 3 महीने की बेटी की हुई मौत

Mother-Daughter Dies: पंचकूला चंडीगढ़ जनशताब्दी की चपेट में आकर मां-बाप सहित 3 महीने की बेटी की हुई मौत

Mother-Daughter Dies After Being Hit by Train

Mother-Daughter Dies After Being Hit by Train

चंडीगढ़। Mother-Daughter Dies: चंडीगढ़ के गांव रायपुर कला के पास अंबाला चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक(Railway Track) पार करते समय जनशताब्दी कि चपेट में आकर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। तीनों के शव सेक्टर 6 के हॉस्पिटल में रखवा कर आज पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिए हैं।

Mother-Daughter Dies After Being Hit by Train

        मृतक की पहचान राजू 30 साल पत्नी सोनी 25 साल और एक 3 महीने की बेटी सोनी साथ थी। तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।

Mother-Daughter Dies After Being Hit by Train


        यह पूरा एक परिवार चंडीगढ़ के गाँव मक्खन माजरा में रहता था। और मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिला स्थित झिरन गांव का रहने वाला था राजू का एक भाई और माता-पिता गांव में रहते हैं।

ये है मामला


          पुलिस के मुताबिक गांव रायपुर कला के पास जनशताब्दी की क्रॉसिंग करीब 5:30 बजे की है। उसी समय राजू अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था। रायपुर कला के पास ट्रैक के नीचे गंदा नाला होने की वजह से आम तौर पर लोग वहां ट्रैक से होते हुए दूसरी ओर जाते हैं। जैसे राजू अपने परिवार के साथ ट्रैक पार करने लगा उसी समय ट्रेन वहां से गुजरी और तीनों चपेट में आ गए। उनके लिए ट्रैक के किनारे खड़े होने या वहां से उतरने का कोई जगह ही नहीं बची थी तभी यह हादसा हुआ।

Mother-Daughter Dies After Being Hit by Train

       बेटी का इलाज करवाने रायपुर कल आ गए थे


       पुलिस के मुताबिक राजू कि  3 महीने की बेटी जिसकी कि मंगलवार को तबीयत खराब हुई थी। वह पत्नी के साथ पैदल ही बेटी को डॉक्टर को दिखाने रायपुर कल आ गया हुआ था। चेकअप के बाद पैदल ही घर लौटते वक्त तीनों हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक राजू पेशे से ड्राइवर था और करीब चार साल पहले काम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से अपने गांव से यहां चंडीगढ़ आया था।