Possession of Land: खरड में पंचायत ने करोड़ों की जमीन से लिया कब्जा

Possession of Land: खरड में पंचायत ने करोड़ों की जमीन से लिया कब्जा

Panchayat took Possession of Land

Panchayat took Possession of Land

मोहाली। Panchayat took Possession of Land: पंचायती जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों(illegal possessions) को हटाने की मुहिम के तहत वीरवार को गांव चोल्टा कलां में प्रशासन(Administration) ने कार्रवाई चली। खरड़ के बीडीपीओ(BDPO) महेंद्र सिंह ने बताया कि खरड़ प्रशासन द्वारा तहसीलदार खरड़ जसविंदर सिंह, डीएसपी(DSP) मुल्लांपुर गरीबदास धर्मवीर सिंह, कानूनगो गुरचरण सिंह, पंचायत अफसर मनदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम मौजूद रही। खरड़ प्रशासन और पंचायत विभाग द्वारा 109 कनाल रकबे पर हुये कब्जे को हटा कर ग्राम पंचायत चोल्टा कलां का कब्जा करवा दिया। इस जमीन पर पंचायत द्वारा बोर्ड भी लगा दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस रकबे मे से 2 कनाल 7 मरले जमीन का कब्जा इसलिए नहीं लिया जा सका। क्योंकि इस रकबे में मकान बने हुए हैं। जिस सबंधी सरकार से जल्दी मंजूरी लेकर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर गांव की सरपंच मीना कुमार तथा राजिंदर सिंह नंबरदार समेत अन्य गांववासी, भूपेंद्र सिंह व कुलविंदर सिंह पंचायत सचिव, गुरमेल सिंह तथा जेसीबी ड्राईवर गुरजंट सिंह समेत पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।

यह पढ़ें: Mobile Phone Snatched: ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना