ऑपरेशन सैल पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

ऑपरेशन सैल पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

Operation Cell Police Arrested the Accused

Operation Cell Police Arrested the Accused

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Operation Cell Police Arrested the Accused: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 35 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसपी ऑपरेशन गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते ऑपरेशन के डीएसपी विकास श्योकंद की सुपरविजन में ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम द्वारा 2 मार्च को सैक्टर 26 स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान एक मोटर साइकिल चालक आया।पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ के दौरान मोटर साइकिल के कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक सवार ने पुलिस को बताया कि उसके पास चोरी की मोटर साइकिल है।और मोटर साइकिल पर जाली नबर प्लेट लगा रखी है। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने हाल ही में एक आरोपी को चोरी के एक्टिवा स्कूटर समेत गिरफ्तार किया था।