Polling Booths : शहरी एरिया की एक इमारत में दो ही पोलिंग बूथ बनेंगे
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

शहरी एरिया की एक इमारत में दो ही पोलिंग बूथ बनेंगे

Polling Booths

Polling Booths

निर्वाचन आयोग की तरफ से फैसला लिया गया, लोगों का होगा फायदा

‌मोहाली। निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार 1500 वोटों तक के पोलिंग बूथों को ही मंजूरी दी गई। शहरी एरिया की एक इमारत में चार व ग्रामीण एरिया में दो पोलिंग बूथ अधिक से अधिक बनाए जाएंगे। यह जानकारी वीरवार को डीसी अमित तलवार ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों से मीटिंग में दी। मीटिंग में उन्होंने बताया कि आयोग के आदेश पर ही पोलिंग बूथों की रेशनलाइजेशन की जा रही है। विधानसभा हलका खरड़ में 288, मोहाली 249 और डेराबस्सी में 291 पोलिंग बूथ स्थापित करने योजना है। उन्होंने दस्तावेजों में बदलाव संबंधी जानकारी भी दी। फार्म नंबर छह नई वोट बनवाने, फार्म नंबर आठ संशोधन करवाने/डुप्लीकेट कार्ड लेने के लिए/ पता बदलने के लिए व पीडब्ल्यूडी मार्क बदलने के लिए प्रयोग किया जाएगा। फार्म नंबर आठ ओ व 001 खत्म कर दिया गया। फार्म नंबर छह बी वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जा सकता है। जिले में अब तक कुल 1,88,000 से अधिक वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है। इस संबंधी फार्म NVSP.in या Voterhelpline App पर जाकर भरा जा सकता है। फार्म भरने के लिए अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से हासिल की जा सकती है।

पूरी खबर पढ़ें - शहरी एरिया की एक इमारत में दो ही पोलिंग बूथ बनेंगे