अब कक्षाओं में जाने के लिए कम से कम एक कोरोना टीका लगवाना होगा
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

अब कक्षाओं में जाने के लिए कम से कम एक कोरोना टीका लगवाना होगा

अब कक्षाओं में जाने के लिए कम से कम एक कोरोना टीका लगवाना होगा

अब कक्षाओं में जाने के लिए कम से कम एक कोरोना टीका लगवाना होगा

मोहाली। जिले में पंद्रह साल से अधिक छात्रों को कक्षाओं में जाने के लिए कम से कम एक कोरोना टीका लगवाना जरूरी कर दिया गया है। हालांकि छात्रों के पास ऑन लाइन कक्षाओं का विकल्प भी रहेगा। सारे बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, मॉल , रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, म्यूजियम, चिड़ियाघर 75 फीसदी क्षमता के साथ खुल पाएंगे। हालांकि सारे स्टाफ का टीकाकरण जरूरी किया गया है। एसी बसों में पचास फीसदी सवारियों के साथ चल सकती है। बिना मास्क से आने वाले लोगों का सरकारी या निजी दफ्तर में कोई सेवा नहीं मिलेगी। जिले में बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरी तरह होना चाहिए। इसके अलावा कम से कम 72 घंटे से कम समय की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या कोविड से ठीक होन ेवाले यात्रियों को पंजाब में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अगर किसी यात्री के पास दोनों चीजों में से कोई नहीं है तो तो आरएटी टेस्टिंग जरूरी की गई। फ्लाइट से यात्रा करने वालों पर पूरी तरह टीकाकरण जरूरी किया गया । उन्होंने बताया कि‌ दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं को दफ़तर में हाजिर होने से छूट दी गई है।