INDIA गठबंधन की बैठक में अब समोसे पर रार! JDU सांसद बोले- इस बार सिर्फ चाय-बिस्किट मिले

INDIA गठबंधन की बैठक में अब समोसे पर रार! JDU सांसद बोले- इस बार सिर्फ चाय-बिस्किट मिले

India Alliance

India Alliance

नई दिल्ली। India Alliance: बिहार के जदयू सासंद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर एक बार फिर बगावती बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में हुई आइएनडीआइए की बैठक को फेल करार देते हुए कहा कि पहली मीटिंग में समोसा मिला था, इस बार सिर्फ चाय-बिस्कुट मिला।

विपक्षी नेताओं को थी काफी उम्मीदें

उन्होंने कहा कि अब तो खुद कांग्रेस ही कह रही है कि फंड की कमी है। उन्हें चंदे की जरूरत है। आइएनडीआइए के नेता दिल्ली में जमा तो हुए थे सीट शेयरिंग पर बात करने, लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को 19 दिसंबर की बैठक से काफी उम्मीद थी। भरोसा था कि कोई ठोस नतीजा जरूर निकलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

राजनीतिक दलों ने उड़ाया मजाक

फंड की कमी का बहाना कर रही कांग्रेस ने सभी से उन्हें समर्थन देने के लिए रुपये देने का अनुरोध किया है। इसलिए बैठक सिर्फ चाय और बिस्कुट पर ही रह गई। मालूम हो कि सुनील कुमार पिंटू पहले भी पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देते रहे हैं। उनका यह बयान भी बुधवार को इंटरनेट मीडिया में काफी प्रसारित हुआ। राजनीतिक दलों ने उनके इस बयान का मजाक भी उड़ाया। 

यह पढ़ें:

जिन पत्थरों को 'देवता' माना, वो डायनासोर के अंडे निकले; लोग सालों से कर रहे थे पूजा, वैज्ञानिक भी हो रहे हैरान

खून के घूंट, हवन में आहुति दे दूंगा...; जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा- मुझे खुद की परवाह नहीं, मजाक उड़ाने पर बेहद आहत उपराष्ट्रपति

'20 साल से मैं भी सह रहा हूं अपमान', PM मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को किया फोन, राष्ट्रपति ने भी जताई निराशा