अयोध्या: अब विदेशी राम भक्‍त भी कर सकेंगे मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग, एफसीआरए विभाग ने दी मान्‍यता

अयोध्या: अब विदेशी राम भक्‍त भी कर सकेंगे मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग, एफसीआरए विभाग ने दी मान्‍यता

Ram mandir Ayodhya

Ram mandir Ayodhya

अयोध्या। Ram mandir Ayodhya: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विदेशी भक्तों के निधि अर्पित करने का रास्ता साफ हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसका खाता नई दिल्ली के 11 संसद मार्ग स्थित एसबीआई में खोला था, जिसमें लेनदेन की अनुमति केंद्र ने दे दी है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि अन्य किसी बैंक और एसबीआइ की अन्य किसी शाखा में भेजी गई धनराशि स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के एफसीआरए (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) विभाग ने मान्यता दी है।

निजी कंपनी ने किया ट्रायल

जिला प्रशासन की योजना का निजी कंपनी ने बुधवार को ट्रायल किया। बुधवार सुबह गेट संख्या तीन पर श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारियों द्वारा स्पेशल पाउच में पैक करने के बाद ही प्रवेश करने दिया गया। यह काम कोटा की कंपनी पीएसए डिजिटल इंडिया को दिया गया है। कंपनी से आए 10 प्रतिनिधियों ने पहले दिन सुबह राजभोग सेवा के दौरान इस योजना का सफल ट्रायल किया। अब कंपनी जिला प्रशासन के सामने ट्रायल की रिपोर्ट रखेगी। इसके बाद जिला प्रशासन इस योजना को लागू कर देगा।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिबंधित होंगे मोबाइल

वहीं, मथुरा स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर के अंदर मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। इससे मंदिर के अंदर सेल्फी लेने और ठाकुर जी की परंपरा विरुद्ध फोटो लेने पर भी रोक लगेगी।

यह पढ़ें:

डेंगू पीड़ित हर मरीज को मिले समय पर इलाज : मुख्यमंत्री योगी

फतेहपुर में खून के रिश्ते पर दाग! चचेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने कराई पिता की हत्या

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा