बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को सैलरी बढ़ी, अब कितने रुपये मिलेंगे?

बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को सैलरी बढ़ी, अब कितने रुपये मिलेंगे?

Nitish Government's Big gift in Bihar

Nitish Government's Big gift in Bihar

पटना। Nitish Government's Big gift in Bihar: नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले आंनगबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुए हम लोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

सीएम ने बताया कि अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपये बढ़ाकर 4,500 रुपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है।

सीएम ने आगे लिखा, नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 6 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।

वर्तमान में बिहार में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र

वर्तमान में बिहार में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनके लिए 1.05 लाख केंद्रों पर ही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका काम कर रही हैं। वहीं 10 हजार सेविका व सहायिकाओं को अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग कर दिया गया है। नए ऐलान के तहत 2.10 लाख सेविका और सहायिकाओं को मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

पिछले वर्ष भी सरकार ने की थी मानदेय में बढ़ोतरी

पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। पिछले वर्ष की गयी बढ़ोतरी के संबंध में बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को उस समय उन्हें 5950 रुपए मिलता था जिसे बढ़ाकर सात हजार रुपए किया गया था।

समाज कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में लगभग तीन गुना की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं में उत्साह है।