आखिरी गेंद और दो रन की दरकार, सांस थामने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

आखिरी गेंद और दो रन की दरकार, सांस थामने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

IPL 2024

IPL 2024

नई दिल्‍ली। IPL 2024: कुछ मैच फैंस चाहकर भी नहीं भूल पाते हैं क्‍योंकि इसमें रोमांच का तड़का ही जगरदस्‍त लगा होता है। आईपीएल 2024 में गुरुवार को ऐसा ही एक मैच देखने को मिला, जहां गेंदबाज के सामने दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने घुटने टेके। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला गया।

आईपीएल 2024 के 50वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 13 रन की दरकार थी। मौजूदा सीजन में जिस तरह रन बन रहे हैं, उससे लगा कि रॉयल्‍स आसानी से मैच जीत लेंगे। मगर तभी एक चमत्‍कार देखने को मिला। गेंदबाज का चमत्‍कार। भुवनेश्‍वर कुमार ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली और ऐसी यादगार 6 गेंदें डाली, जिसे फैंस लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।

यहां हम आपको आखिरी ओवर का रोमांच बताएंगे, जिसमें भुवी ने रॉयल्‍स को लक्ष्‍य की प्राप्ति करने से रोका और अपनी टीम को सांस थाम देने वाले मुकाबले में 1 रन की जीत दिलाई। आखिरी ओवर में पल-पल कुछ ऐसे पलटी बाजी:

6 गेंदों में 13 रन, भुवनेश्‍वर कुमार गेंदबाजी करने आए

19.1, भुवनेश्‍वर कुमार टू रविचंद्रन अश्विन - 1 रन। भुवी ने मिडिल और लेग स्‍टंप पर ब्‍लॉकहोल गेंद डाली। अश्विन ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अब रॉयल्‍स को जीत के लिए 5 गेंदों में 12 रन की जरुरत।

19.2, भुवनेश्‍वर कुमार टू रोवमैन पॉवेल - 2 रन। यॉर्कर गेंद। पॉवेल ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। अश्विन दूसरे रन के लिए दौड़ गए। फील्‍डर ने विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया, तब तक पॉवेल भी क्रीज में पहुंच गए। रॉयल्‍स अब 4 गेंदों में जीत से 10 रन दूर।

19.3, भुवनेश्‍वर कुमार टू रोवमैन पॉवल - 4 रन। पॉवेल का जबरदस्‍त चौका। ऑफ स्‍टंप के बाहर निचली फुलटॉस गेंद डाली। पॉवेल लेंथ भांप चुके थे। गेंद को फाइन लेग क्षेत्र में खेलकर बाउंड्री हासिल की। रॉयल्‍स अब जीत से 6 रन दूर, गेंदें बची 3।

19.4, भुवनेश्‍वर कुमार टू रोवमैन पॉवल - 2 रन। एक और ऑफ स्‍टंप पर शानदार यॉर्कर। पॉवेल ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर तेजी से दो रन लिए। इस बार बैटर्स को रन लेने में नहीं हुई तकलीफ। रॉयल्‍स को अब 2 गेंदों में चार रन की दरकार।

19.5, भुवनेश्‍वर कुमार टू रोवमैन पॉवल - 2 रन। क्‍या पॉवेल रन आउट हुए? नहीं वो पहुंच गए। पैड लाइन पर यॉर्कर गेंद, पॉवेल ने डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। वो दूसरा रन लेने दौड़ पड़े और क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगाई। डाइव ने पॉवेल को सुरक्षित किया। आखिरी गेंद पर रॉयल्‍स को जीत के लिए 2 रन की जरुरत।

19.6, भुवनेश्‍वर कुमार टू रोवमैन पॉवल - आउट। जोरदार अपील और अंपायर ने उठाई ऊंगली। भुवनेश्‍वर कुमार ने हैदराबाद के लिए जीता मैच। भुवी ने मिडिल और लेग पर फुलटॉस गेंद डाली। पॉवेल शॉट खेलने गए, लेकिन चूक गए। उनके पिछले पैड पर गेंद लगी और अंपायर अनिल चौधरी ने उंगली ऊठाई। पॉवेल ने रिव्‍यु लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं। अगर वो नॉट आउट भी होते तो रन नहीं लिया था। बॉल ट्रैकिंग से भी पुष्टि हुई कि पॉवेल आउट हैं।

हैदराबाद में क्‍या ड्रामा हुआ। राजस्‍थान रॉयल्‍स को नहीं पता कि कहां देखें। वो नहीं जानते कि कैसे पिछडे़। हैदराबाद को नहीं पता कि उन्‍होंने ऐसा कैसे कर लिया। यह शानदार वापसी और ऐसी कहानी है जो आने वाली पीढ़‍ियों को सुनाई जरूर जाएगी। हैदराबाद ने करीबी मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 1 रन से मात दी। हैदराबाद प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर पहुंचा।