नन्द लाल शर्मा ने ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

नन्द लाल शर्मा ने ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

State Level Painting Competition

State Level Painting Competition

शिमला। State Level Painting Competition: एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कारपोरेट मुख्यालय(Corporate Headquarters), शिमला में ऊर्जा संरक्षण(Energy Conservation) पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत आज राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता(Competition) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने प्रतियोगिता के विजेताओं(contest winners) को सम्मानित किया।
 
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने श्रेणी ‘ए’ (कक्षा 5वीं से 7वीं) और श्रेणी ‘बी’ (कक्षा 8वीं से 10वीं) के सुश्री अमृत कौर, और सुश्री अस्मिता को 50,000/- रुपए का प्रत्येक को प्रथम पुरस्कार, श्री पृथ्‍वी चंदेल और श्री आनंदी जैन को 30,000/- रुपए का प्रत्येक को द्वितीय पुरस्कार और सुश्री वैष्‍णवी वर्मा और सुश्री अनन्‍या नेगी को 20,000/- रुपए का प्रत्येक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। दोनों श्रेणियों के लिए प्रत्येक को 7500/- रुपए के दस सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
 
श्री नन्द लाल शर्मा ने अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों(collaborative efforts) की सराहना की। श्री शर्मा ने कहा कि “इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 436 स्कूलों के कुल 1869 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के पहले चरण में भाग लिया। साल दर साल स्कूलों और विद्यार्थियों की भारी सहभागिता ने जमीनी स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के व्यापक प्रसार में मदद की है।”

प्रदर्शित विजेता पेंटिंग्स की सराहना

एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में प्रदर्शित विजेता पेंटिंग्स की सराहना करते हुए, श्री नन्द लाल शर्मा ने उत्कृष्ट कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपने चित्रों के माध्यम से विषय को खूबसूरती से उजागर करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। दोनों श्रेणियों के लिए सामान्य विषय – थीम-1: वी आर प्रो-प्लैनेट पीपल और थीम -2: सर्कुलर इकोनॉमी-रीयूज, रिड्यूस एंड रीसायकल' था। विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना स्वरूप ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और एलईडी बल्ब प्रदान किए गए।
 
इस अवसर पर सुश्री गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), श्री ए.के सिंह, निदेशक (वित्त), श्री सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत), श्री जे.एस राव, उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, प्रोफ़ेसर हिम चटर्जी, विभागाध्यक्ष विजुअल आर्ट विभाग, एचपीयू, डॉ पवन कुमार, विजुअल आर्ट विभाग, एचपीयू और एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 
वर्ष 2004 से, हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी एसजेवीएन, इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार, राज्य शिक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ सफलतापूर्वक सहयोग कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया है।

चित्रकला प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई

पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए श्रेणी ए और आठवीं से दसवीं कक्षा के लिए श्रेणी बी के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण के लिए, स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रत्येक श्रेणी में दो सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग स्कूलों द्वारा हिमाचल में नोडल एजेंसी एसजेवीएन को प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात, कला के क्षेत्र में विशेषज्ञों के प्रतिष्ठित निर्णायक मण्डल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से 50 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन किया गया और चयनित 100 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया।
 
आगामी चरण में दोनों श्रेणियों में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेता राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार दोनों श्रेणियों के लिए 1,00,000/- रुपए प्रत्येक है जबकि प्रत्येक श्रेणी के लिए द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 50,000 रुपए और 30,000 रुपए है। इसके अलावा दोनों श्रेणियों के लिए 15,000 रुपए प्रत्येक के दस सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।

विजेताओं की सूची : श्रेणी ए

क्र.सं. विद्यार्थी का नाम विद्यालय का नाम स्थान
1 अमृत कौर दयानद पब्लिक स्कूल प्रथम
2 पृथ्वी चंदेल सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला द्वितीय
3 वैष्णवी वर्मा जीएसएसएस बिलासपुर तृतीय
4 ऋषभ संभोता तिब्बती स्कूल, छोटा शिमला सांत्वना
5 महेश ठाकुर गर्व.सेंटर प्राईमरी स्‍कूल बंगाणा , ऊना सांत्वना
6 सोनल शर्मा दयानद पब्लिक स्कूल, शिमला सांत्वना
7 अनुषा शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल, झाकड़ी सांत्वना
8 प्रत्याशा भंडारी स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, रामपुर सांत्वना
9 वैष्णवी कुमारी आर्मी पब्लिक स्कूल, योल कैंट। सांत्वना
10 अभिनव मेहता जीएसएसएस रापोह मिसरान , ऊना सांत्वना
11 नवरीति वैद अल्पाइन पब्लिक स्कूल, नालागढ़ सांत्वना
12 ध्रुव ठाकुर जीएसएसएस भोजनगर , सोलन सांत्वना
13 धृति दास डीएवी पब्लिक स्कूल चंगर , बिलासपुर सांत्वना


विजेताओं की सूची : श्रेणी बी

क्र.सं. विद्यार्थी का नाम विद्यालय का नाम स्थान
1 अस्मीता संभोता तिब्बती स्कूल, छोटा शिमला प्रथम
2 अनादि जैन सेंट एडवर्ड्स स्कूल, शिमला द्वितीय
3 अनन्या नेगी डीपीएस, झाकड़ी तृतीय
4 मन्नत राणा डीएवी पब्लिक स्कूल, कांगड़ा सांत्वना
5 अर्पित जामवाल दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला सांत्वना
6 सोनल लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, हमीरपुर सांत्वना
7 आरुषि आर्य पब्लिक स्कूल, बंगाना सांत्वना
8 अरविंद दिग्विजय सिंह सन शाइन पब्लिक स्कूल, रामपुर सांत्वना
9 अनन्या चाई स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, रामपुर सांत्वना
10 नैंसी दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला सांत्वना
11 सात्विक उपाध्‍याय जेएनवी, कोठीपुरा , बिलासपुर सांत्वना
12 वंशिका राय सावित्री पब्लिक स्कूल, हमीरपुर सांत्वना
13 मीनाक्षी जीएसएसएस, सलूनी सांत्वना

 

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: