लव मैरिज का विरोध करने पर मां की हत्या, मारने के लिए इंग्लैंड से यमुनानगर आया बेटा
- By Gaurav --
- Sunday, 11 Jan, 2026
Mother murdered for opposing love marriage, son comes to Yamunanagar from
हरियाणा के यमुनानगर में श्यामपुर गांव के सरपंच की पत्नी का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी। बेटा लव मैरिज करना चाहता था, जबकि मां इसके खिलाफ थी। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए DSP आशीष चौधरी ने बताया कि परिवार को बिना बताए बेटा 2 साल बाद इंग्लैंड से लौटा।
24 दिसंबर को आरोपी बेटे ने पशुओं को चारा डालने आई अपनी मां पर पहले डंडे से वार किए, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी के हौद में डाल दिया। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया।