Mohali will be corona free soon

Mohali: जल्दी ही कोरोना फ्री होगा मोहाली, देखें क्या है कारण

Corona

Mohali will be corona free soon

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, अब सक्रिय मरीज रह गया एक


मोहाली। Mohali will be corona free soon: अगर हम सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी (Responsibility) निभाए तो अपना शहर जल्दी ही कोरोना मुक्त (corona free) हो सकता है। क्योंकि अब जिले में मात्र एक सक्रिय मरीज रह गया है। वह भी केवल शहरी एरिया से संबंधित है, जबकि गावों में भी एक भी मरीज अब शेष नहीं बचा है। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर (Civil Surgeon Dr. Adarsh Pal Kaur) ने ने लोगों से अपील कि वह वह 12 साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण (vaccination) करवाए। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि वह संक्रमित (infected) हो सकता है तो पहल के आधार पर सिविल अस्प्ताल (Civil Hospital) में पहुंचकर अपना टेस्ट करवाए।

District Health Department जिला सेहत विभाग कोरोना को लेकर काफी गंभीर है। ऐसे में रोजाना डेढ़ से दौ सौ लोगों के कोरोना (corona ) संबंधी सैंपल (sample) लेकर जांच के लिए भेेजे जाते हैं। लेकिन देखने में आया है कि कुछ समय से मरीजों की संख्या कम आ रही है, जो कि एक राहत की खबर है। सेहत विभाग (Health Department) के माहिर इसके लिए कई चीजों को मानते है।

माहिरों के मुताबिक अब लोग अपनी सेहत को लेकर जागरुक (conscious) हो गए है। उन्होंने एक को अपने खाने पीने की आदतों को बदला है। इसके अलावा टीकाकरण व अन्स सावधानियां बरत रहे है। जिससे यह साफ है कि अब वह दिन दूर नहीं है कि जब मोहाली कोरोना फ्री हो जाएगा।

रोजाना डेढ़ सौ के करीब सैंपल (Around 150 samples daily)
Health Department सेहत विभाग की माने तो सरकारी व निजी अस्पतालों में डेढ़ सौ करीब लोग कोरोना (corona) संबंधी जांच के लिए पहुंच रहे है। जिसमें बहुुत ही कम लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह एक अच्छी बात है। उम्मीद है कि आने वाले समय में केस कम आते है तो लोग का ही फायदा होगा।


21.14 लाख लोगों ने करवाया टीकाकरण (21.14 lakh people got vaccinated)
जिले में अब तक 21.14 लाख लोगों ने कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) करवाया है। इसमें 11.59 लाख ने पहला व 8.83 लाख लोगों (8.83 lakh people) ने दूसरा टीका लगवाया। 71 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। जबकि यह प्रक्रिया नियमित चल रही है।

 

यह भी पढ़ें: