मैरिट में आए विद्यार्थियों ने देखी विधान सभा की कार्यवाही

मैरिट में आए विद्यार्थियों ने देखी विधान सभा की कार्यवाही

Legislative Assembly

Legislative Assembly

मुख्य मंत्री, स्पीकर और शिक्षा मंत्री के साथ खिंचवाई यादगारी तस्वीर

चंडीगढ़, 20 जून: Legislative Assembly: मुख्य मंत्री स. भगवंत मान द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के मैरिट में आए विद्यार्थियों को विधान सभा सैशन दिखाने के बनाए गए अनूठे प्रोगराम के अंतर्गत आज सरकारी स्कूलों के करीब 250 विद्यार्थियों ने विधान सभा का विशेष सैशन देखा। 

विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मुख्य मंत्री स. भगवंत मान, स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ मिलनी भी की और उनके साथ यादगारी तस्वीर खिंचवाई। 

इस मौके पर मुख्य मंत्री स.भगवंत मान ने विद्यार्थियों को अपने बेहतर भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कार्यपालिका, विधानपालिका और न्यायपालिका की विहारिक जानकारी देने के लिए ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि सत्र न होने वाले दिनों में भी छात्रों का विधानसभा का दौरा जारी रहे ताकि उन्हें विधानक प्रक्रिया की जानकारी मिलती रहे। कमेटी रूम में मिलनी के दौरान मुख्य मंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। 

स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने विधान सभा के सैशन के दौरान लोगों की भलाई के लिए कानून बनाने या शोध करने की विधि के बारे संक्षिप्त में बताया। शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि होशियार और ज़रूरतमंद बच्चों की हौसला- अफ़ज़ाई के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। 

इससे पहले मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने सैशन की कार्यवाही देखी और वह विभिन्न प्रस्तावों संबंधी हुई बहस के गवाह बने। 

स्पीकर स. संधवां ने अपने दफ़्तर पहुँचने पर इन विद्यार्थियों का मुँह मीठा करवाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विद्यार्थी ज़िंदगी में बड़ी बुलन्दियां हासिल करेंगे और अपने अध्यापकों और माँ बाप का नाम रौशन करेंगे।

यह पढ़ें:

CM भगवंत मान का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम! यह काम न करने पर पंजाब सरकार उठाएगी बड़ा कदम, विधानसभा में पास हुए ये विधेयक

Punjab: ‘ सी.एम. दी योगशाला’ को लोक लहर में बदलने के लिए मुख्य मंत्री ने 50 हज़ार लोगों का नेतृत्व किया

सिविल सर्जन पहुंचे जिला सिविल अस्पताल, मरीजों से जानी उनकी दिक्कतें