मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिल्ली सरकार से दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किए मंजूर

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिल्ली सरकार से दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किए मंजूर

Manish Sisodia resigned

Manish Sisodia resigned

नई दिल्ली: Manish Sisodia resigned: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार(Arvind Kejriwal Govt) के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार(resignation accepted) भी कर लिया है. इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है. उनके पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद आप सरकार के सामने दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा?

सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे. वहीं, सत्येंद्र जैन पहले से तिहाड़ जेल में हैं. सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही सत्येंद्र जैन के विभागों का काम भी देख रहे थे. 

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो चार्जशीट दायर की थी, उसके मुताबिक जैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था. सत्येंद्र जैन को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का खास बताया जाता है.

इससे पहले दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत के लिए पहले हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि सिसोदिया की जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करेगी. सिसोदिया फिलहाल 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर हैं.

यह पढ़ें:

सिसोदिया को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत:जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया - BJP

हथियार खरीदने के लिए लूटे 16 लाख, गिरफ्तार