मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े हथौड़े से हमला, भारत समर्थक सोलिह ने किया था नियुक्त

मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े हथौड़े से हमला, भारत समर्थक सोलिह ने किया था नियुक्त

Attacked with a Hammer

Attacked with a Hammer

माले। Attacked with a Hammer: राजनीतिक संकट के बीच मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े बेरहमी से हमला किया गया है। ऑनलाइन समाचार आउटलेट अधाधू के मुताबिक, हमला किसने और क्यों किया है इसका अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

शमीम पर हमला आज सुबह किया गया और इस समय उनका मालदीव के एडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सरकार ने हुसैन शमीम को नियुक्त किया था। यह वहीं पार्टी है जो मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग ला रही है।

पूर्व नियोजित माना जा रहा हमला

हुसैन शमीम पर हुए हमले पर डेमोक्रेट्स ने बयान जारी कर कहा कि चूंकि हमला सड़क पर हुआ, इसलिए इसे पूर्व नियोजित और सुनियोजित माना जा रहा है। राज्य में उच्च संवैधानिक रूप से नियुक्त पद पर बैठे व्यक्ति पर इस तरह का हमला पूरी व्यवस्था पर हमला है। यह एक खतरनाक संकेत है। घटना की जांच मालदीव पुलिस द्वारा की जा रही है।'

नुकीली चीज से हुआ था हमला?

पहले बताया जा रहा था कि शमीम पर धारदार ऑब्जेक्ट से हमला किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। पुलिस ने एक बयान में बताया है कि अभियोजक हुसैन शमीम पर किसी भी नुकीली चीज से हमला नहीं किया गया था। देश में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच ऐसा मामला सामने आया है। हाल ही में मालदीव की संसद में भी हिंसा हुई जब सरकारी सांसदों (पीपीएम/पीएनसी पार्टी) ने संसद और अध्यक्षों की कार्यवाही में बाधा डाली थी।

राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ खोला मोर्चा

लक्षद्वीप विवाद के बाद अब विपक्षी राष्ट्रपति मुइज्जू को सत्ता से हटाने में जुट गई है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) पार्टी मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती है। संसद में MDP पार्टी ने सांसदों से लिखित तौर पर समर्थन भी हासिल कर लिया है। विपक्षियों का मानना है कि मालदीव की सुरक्षा और स्थिरता के लिए यह महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि मालदीव में संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने भी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आह्वान किया था।

यह पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 10 साल की जेल, Cipher मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

भारत से बगावत पड़ी महंगी! खतरे में Maldives के राष्ट्रपति मुइज्‍जू की कुर्सी; संसद में महाभियोग प्रस्‍ताव की तैयारी

PPP प्रमुख बिलावल ने नवाज की पार्टी पर साधा निशाना, कहा-‘तीर' से करेंगे ‘शेर' का शिकार