हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा: ड्रेन में गिरी कार, तीन दोस्तों की डूबने से मौत, क्रेन से निकाले गए शव
- By Gaurav --
- Friday, 29 Aug, 2025

Major accident in Faridabad, Haryana: Car fell into the drain, three friends died by
Accident in Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर 22 में वीरवार की रात एक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। संजय कॉलोनी स्थित मछली मार्केट के पास गौंछी ड्रेन में एक कार बेकाबू होकर गिर गई।
मृतकों की पहचान पवन मौर्या (32), गौरव रावत (33) और अमित झा (31) के रूप में हुई है। पवन संजय कॉलोनी में रहते थे। गौरव जवाहर कॉलोनी के निवासी थे। अमित अटल चौक, संजय एन्क्लेव में रहते थे।
मुजेसर थाना पुलिस के मुताबिक, TATA TIAGO कार (HR-87 L-8901) मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की तरफ जा रही थी। पुलिया से मुड़ते वक्त कार ड्रेन में जा गिरी। पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने कार को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हुए। पुलिस ने क्रेन की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया गया है।
जांच में पता चला कि कार अमित झा के नाम पर रजिस्टर्ड थी। सभी मृतक आसपास के इलाके में रहते थे।