Karnal boys' child-murder case: करनाल में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या: ढाबे पर दोस्तों के साथ कहासुनी के बाद हुआ हमला

करनाल में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या: ढाबे पर दोस्तों के साथ कहासुनी के बाद हुआ हमला

child-murder case

Karnal boys' child-murder case:

Karnal boys' child-murder case: हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर घरौंडा स्थित राजेंद्रा ढाबे के पास एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार रात को हुई, जब युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर आया था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ढाबे पर उसकी तीन अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उन युवकों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक की पहचान लालपुरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ रविंद्र के रूप में हुई है। उसके पिता वेदपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। वेदपाल ने बताया कि उनका परिवार फिलहाल घरौंडा की भोला कॉलोनी में रहता है और वह एक होटल में चौकीदार की नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें अंकित बड़ा बेटा है और नरेंद्र छोटा।

वेदपाल के अनुसार, उनका छोटा बेटा नरेंद्र कई सालों से अरविंद मिस्त्री की दुकान पर मोटरसाइकिल मरम्मत का काम करता था। शनिवार रात करीब 8 बजे नरेंद्र ने घर पर बताया था कि वह कुछ देर में वापस आएगा।

रात करीब 12:30 बजे वेदपाल के बड़े बेटे अंकित का फोन आया, जिसने बताया कि नरेंद्र को राजेंद्रा ढाबे के पास चाकू मार दिए गए हैं और उसे घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि नरेंद्र ने अपने दोस्त शिवम और रोबिन उर्फ बंटी के साथ एक ढाबे पर शराब पी थी। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर राजेंद्रा ढाबे पर खाना खाने आए थे।

राजेंद्रा ढाबे पर पहले से मौजूद तीन युवकों से नरेंद्र की कहासुनी हो गई। हमलावरों ने नरेंद्र के पेट और छाती पर चार जगह चाकू मारे। इस हमले में नरेंद्र के दोस्त शिवम और बंटी को भी चोटें आई हैं।

घरौंडा थाना पुलिस के जांच अधिकारी पीएसआई विपिन कुमार ने बताया कि राजेंद्रा ढाबे के पास पहले से ही तीन युवक बाइक लेकर खड़े थे, जिनसे मृतक की कहासुनी हुई थी।