जींद स्कूली छात्रा यौन उत्पीडऩ मामला: जांच कमेटी में महाधिवक्ता भी हैं शामिल

जींद स्कूली छात्रा यौन उत्पीडऩ मामला; जांच कमेटी में महाधिवक्ता भी हैं शामिल

Jind Schoolgirl Sexual Harassment Case

Jind Schoolgirl Sexual Harassment Case

कमेटी जल्द शुरू करेगी जांच
नेताओं के बीच बयानबाजी जारी

चंडीगढ़, 23 दिसंबर। Jind Schoolgirl Sexual Harassment Case: हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,उचाना मंडी,जींद के तत्कालीन प्रिंसिपल करतार सिंह से संबंधित यौन उत्पीडऩ मामले पर हुई बहस के तथ्यों का पता लगाने के लिए गठित की गई कमेटी में हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन भी शामिल हैं। भले ही जांच कमेटी का गठन कर दिया गया हो और जल्द ही यह कमेटी अपनी जांच शुरू भी कर देगी लेकिन नेताओंं के बीच सदन के बाहर भी बयान बाजी का दौर लगातार जारी है।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह जानकारी दी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आरोपित प्रिंसिपल को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल सदन में खूब टकराव हुआ था। उचाना डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विधानसभा क्षेत्र है। विधानसभा में जब झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने यह मामला उठाया तो दुष्यंत चौटाला ने उन पर ही सवाल उठा दिए। बहस इतनी लंबी चली कि विधानसभा सत्र के तीनों दिन इस मुद्दे पर खूब तनातनी, बहस और आरोपबाजी हुई। इस बहस को लेकर सदन ने 18 दिसंबर को प्रस्ताव पारित किया कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से बहस के तथ्यों की जांच करवाई जाए। 19 दिसंबर को दोबारा इस मुद्दे पर हंगामा हुआ तो हाईकोर्ट के जज की बजाए विधानसभा की कमेटी के माध्यम से बहस के तथ्यों की जांच करवाने का फैसला लिया गया।

जिसके चलते स्पीकर ने कमेटी का गठन कर दिया। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना अनुसार विधायक असीम गोयल, विधायक भारत भूषण बत्तरा तथा विधायक अमरजीत ढांडा इस कमेटी के सदस्य होंगे। इसके अलावा हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन को इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी हरियाणा विधानसभा के अगामी सत्र की पहली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

पढ़ें:

Panchkula: नो पार्किंग जोन खड़ी गाड़ी उठाएगा नगर निगम, 500 रुपये होगा जुर्माना

Panchkula: आग में दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत, मां बेहोश

'भगवान कृष्ण हमारे दामाद हैं...'; कुरुक्षेत्र आए असम के CM हिमंत सरमा ने ये क्या बयान दिया? अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोल रहे थे