Bank fraud of 1.65 lakh

Fraud: बैंक से 1.65 लाख की धोखाधड़ी के मामले में जांच तेज, देखें कैसे हो रही कार्रवाई

Bank

Bank fraud of 1.65 lakh

पंचकूला। Bank fraud of 1.65 lakh: पंचकूला पुलिस ने सेक्टर 10 स्थित केनरा बैंक में एटीएम मशीन (Atm Machine) को टेंपर कर 1.65000 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तफ्तीश तेज कर दी है। यह मामला इसी साल मार्च में सामने आया जब बैंक के मैनेजर की तरफ से साइबर सैल (cyber cell) को शिकायत देकर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मशीन को टेंपर करने के बाद रूपये निकालने बारे खुलासा किया।

पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

डीसीपी (DCP) के आदेश के बाद सेक्टर 5 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बताया गया कि बैंक में अज्ञात व्यक्ति ने इस धोखाधड़ी को साल 2020 में अंजाम दिया। इस दौरान 19 बार एटीएम को टेंपर कर रूपए निकलवाए थे। पुलिस का कहना है कि साइबर सैल आरोपी के बारे में छानबीन में जुट गई है।

 अज्ञात ने बैंक की मशीन से  सितंबर 2020 से अक्तूबर 2020 के बीच एटीएम मशीन की कई बार टेंपरिंग (Tempering) की। बैंक ने छानबीन करते हुए देखा कि 26 सितंबर 2020 से 7 अक्तूबर के दौरान जालसाज ने सबसे ज्यादा 19 बार मशीन को टेंपर किया।

यह भी पढ़े