Indian Government High Level Meeting on Corona: केंद्र सरकार ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग, चीन के हालातों को देखते हुए Alert

कोरोना फिर बरपाने लगा कहर; केंद्र सरकार ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग, चीन में भयावह हालातों को देखते हुए Alert, राज्यों को ये खास निर्देश जारी

Indian Government High Level Meeting on Corona

Indian Government High Level Meeting on Corona

Indian Government High Level Meeting on Corona: कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है| चीन में कोरोना वायरस (Corona in China) से हालात बद से बदतर हो गए हैं| आलम यह है कि, मरीजों को अस्पताल में सही से इलाज भी नहीं मिल रहा| इन मरीजों में बच्चे भी शामिल हैं| हालांकि, चीन कोरोना के सही आंकड़ों और उससे देश में पैदा हो रहे भयावह हालातों को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहता|

माना जा रहा है कि, चीन में कोरोना का नया वेरिएंट फैला है| जिसके चलते यहां ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं| खैर, चीन में कोरोना की तस्वीर को देखते हुए अब भारत में टेंशन बढ़ गई है| कोरोना पर केंद्र सरकार ने हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है और इससे पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खास निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं|

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे। कोरोना के मामलों (Corona in India) की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी| अन्य देशों की क्या स्थिति है, कितने मामले बढ़ रहे हैं। भारत में भी क्या करना चाहिए? इसलिए ये बैठक बुलाई गई है|

कोरोना पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को क्या हैं निर्देश?

बतादें कि, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 20 दिसंबर को एक लेटर जारी किया है| इस लेटर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करने को कहा गया है|

केंद्र सरकार का कहना है कि जापान, अमेरिका, कोरिया रिपब्लिक, ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में जरूरी है कि देश में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जानी चाहिए। ताकि भारत में अगर कोरोना का कोई नया वेरिएंट पनपता है तो उसका पता समय रहते चल जाए और उसके लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जा सकें|

केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए लेटर में जीनोम सिक्वेसिंग पर काफी जोर दिया गया है| लेटर में राज्यों और केंद्र शासित से कहा गया है कि जहां तक संभव हो रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही जारी गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी उपाय किए जाएं। केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में अभी भी हफ्ते में कोरोना के 1200 नए केस सामने आ रहे हैं। जबकि दुनिया में में वीकली 35 लाख मामले सामने आ रहे हैं।

 Indian Government on Corona
Indian Government on Corona

Corona Cases In India - भारत में एक्टिव कोरोना केस कितने?

बतादें कि, देशभर में अबतक कोरोना के कुल 4,46,76,330 मामले सामने आ चुके हैं| इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,408 हैं| जबकि मृतकों की संख्या 5,30,680 है।