भूटान लग्जरी कार तस्करी मामले में ED ने 17 जगह मारे छापे, ममूटी से लेकर दुलकर सलमान जैसे स्टार्स भी शामिल!

ED raids 17 Locations in Luxury Car Smuggling Case

ED raids 17 Locations in Luxury Car Smuggling Case

ED raids 17 Locations in Luxury Car Smuggling Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लग्जरी कार तस्करी और फॉरेक्स घोटाले पर शिकंजा कसते हुए बुधवार (8 अक्टूबर) को केरल और तमिलनाडु में 17 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जिसमें मलयालम फिल्मों के एक्टर जैसे ममूटी और उनके बेटे सलमान, एक्टर पृथ्वीराज जैसे तमाम सिलेब्रिटीज के घर शामिल थे. ईडी ने कहा कि ये कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन से जुड़ी हुई है.

ईडी ने मलयालम एक्टर ममूटी के एलमकुलम स्थित घर पर रेड मारी, वहीं उनके बेटे दुलकर सलमान के कोच्चि और चेन्नई वाले घर पर छापेमारी की. इनके अलावा ED की टीम ने केरल और तमिलनाडु के कुल 5 जिले के कार डीलरों पर भी शिकंजा कसा है.

भूटान और नेपाल से भारत आईं महंगी कारें

जांच में पता चला है कि कुछ लोग भूटान और नेपाल के रास्ते से महंगी कारें भारत में अवैध तरीके से लेकर आ रहे हैं. इन कारों में टोयोटा, लैंड क्रूजर, जैसी तमाम महंगी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. इन कारों के फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. जिसमें भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के नाम से नकली कागजात शामिल किए हैं.

गैरकानूनी तरीके से रजिस्टर की जा रही थीं

इनपुट से खुलासा हुआ कि Land Cruiser, Defender, Maserati जैसी गाड़ियां इंडो-भूटान/नेपाल रूट से ग़ैरक़ानूनी तरीके से आयात और रजिस्टर की जा रही थीं. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोयंबटूर आधारित नेटवर्क ने भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में फर्जी आरटीओ रजिस्ट्रेशन करवाए.

कम दाम पर सेलेब्रिटीज को बेटे वाहन

इसके बाद ये वाहन सेलेब्रिटीज़ और एचएनआई ग्राहकों को कम दाम पर बेचे गए. ईडी ने FEMA की धारा 3, 4 और 8 के उल्लंघन पर यह कार्रवाई शुरू की है. जिसमें हवाला चैनलों के ज़रिए सीमा पार अवैध लेनदेन का पता चला है. जांच में अब मनी ट्रेल, बेनिफिशियरी नेटवर्क और फॉरेक्स मूवमेंट की पड़ताल की जा रही है. छापे एरनाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मल्लपुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर के 17 परिसरों पर मारे जा रहे हैं. इनमें फिल्म स्टार पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलकल के आवास व अन्य कारोबारियों के ठिकाने भी शामिल हैं. ईडी की ये कार्रवाई हाई-एंड लग्जरी वाहनों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन की जांच से जुड़ी है.