चीख-पुकार से दहल उठा जयपुर का अस्पताल; ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में भीषण आग का तांडव, इतने मरीजों की मौत, कई गंभीर

Rajasthan Jaipur SMS Hospital Fire Many Deaths Injured Latest News

Rajasthan Jaipur SMS Hospital Fire Many Deaths Injured Latest News

Jaipur SMS Hospital Fire: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भयानक हादसा हुआ है। रविवार रात SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में भीषण आग लग गई। आग जितनी तेज थी, उतना ही तेज धुआं भी ट्रॉमा सेंटर में फैलता जा रहा था। वहीं जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त आईसीयू में कई मरीज बेसुध और गंभीर हालत में भर्ती थे।

आग जब लगी तो मरीजों को आननफानन में वहां से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की गई। लेकिन 6 मरीजों को बचाया नहीं सका और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा 5 के करीब मरीजों की हालत इस हादसे के बाद गंभीर बनी हुई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसे के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

सीएम ने इस हादसे को लेकर गहर दुख जताया है और इस पूरे हादसे पर गहन जांच का आदेश दिया है। सीएम ने कहा, ''जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।''

इधर SMS अस्पताल में भीषण आग लगने को लेकर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया, "आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आईसीयू में लगी। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो ICU वार्ड हैं- एक सेमी ICU और एक ट्रॉमा ICU है। दोनों आईसीयू वार्ड में कुल 24 मरीज थे। सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रॉमा ICU में 11 मरीज थे। आग ट्रॉमा ICU में अचानक लगी और जलने के कारण मेडिकल उपकरणों से ज़हरीली गैसें भी निकल रही थीं।

डॉ. अनुराग धाकड़ के अनुसार, यहां पहले से ही मरीज काफी गंभीर होते हैं और लगभग मरीज कोमा में होते हैं तो उनकी सर्वाइवल रिफ्लेक्स भी कमज़ोर होते हैं। इसलिए आग लगने के बाद हमने तुरंत बचाव किया गया और मरीजों को उनके सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करना पड़ा। उन्हें निचली मंज़िल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की गई.

लेकिन इस दौरान पहले से गंभीर 6 मरीजों हालत और गंभीर हो गई। जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। वहीं 5 मरीज अभी गंभीर बने हुए हैं। उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre Short Circuit) आग फैली।

परिजन बोले- स्टाफ की लापरवाही से हादसा

वहीं SMS अस्पताल में आग के इस हादसे पर मृतकों के परिजनों ने स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि स्टाफ की लापरवाही से हादसा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि जब ICU वार्ड में आग लगी तो स्टाफ वहां से भाग गया था। देर से मरीजों को बचाने की कोशिश की गई। जिससे उनकी मौत हो गई। अस्पताल के आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया था। इस बीच डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। ये बहुत ही दुखद घटना है।"

वहीं एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने पर राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा, "ICU में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली और वह स्वयं यहां आए और हम भी आए हैं। घटना दुखद है और जिनका यहां इलाज चल रहा था तो आग लगने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई है। हमारी प्राथमिकता जो 24 लोग थे उनमें से अधिकतर लोगों को बचा लिया गया है। उनका इलाज बेहतर हो और आगे से ऐसी घटना न हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बेहतर इलाज हो।"

राजस्थान DGP ने कहा- जांच के लिए टीम गठित

राजस्थान DGP राजीव कुमार शर्मा ने SMS अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की घटना पर कहा, "हमने जयपुर पुलिस कमिश्नर से इस हादसे की तह तक जाने के लिए गहन जांच करने को कहा है। FSL और अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर घटना के कारणों की जांच की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और क्या सावधानियां बरती जा सकती हैं इसे देखा जाएगा। घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस, अग्निशमन विभाग और FSL टीम मिलकर इसकी जांच करेंगे।"

जयपुर कमिश्नर ने कहा- शॉर्ट सर्किट से आग लगी!

वहीं SMS अस्पताल भीषण आग लगने पर जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "FSL टीम की जांच में सामने आएगा कि आग लगने का क्या कारण रहा? प्रथम दृष्टया ये रहा कि शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन उसका फाइनल कारण जांच के बाद ही पता लगा पाएगा। 6 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है। मृतक के शव को शवगृह में शिफ्ट कराया गया है। जब सब चीजे हो जाएंगी तो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।"

PM मोदी ने जताया दुख

सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में आग लगने और मरीजों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम ने कहा, ''"राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" आपको बता दें कि, जयपुर क SMS अस्पताल में इससे पहले भी भीषण आग लग चुकी है।