महिला टीचर ने 16 साल के स्टूडेंट से शारीरिक संबंध बनाए; 40 साल की उम्र और खुद शादीशुदा, एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं देती, मजबूर करती

Mumbai 40 Year Female Teacher Physical Relationship With Student

Mumbai 40 Year Female Teacher Physical Relationship With Student

Female Teacher-Student Case: इस दुनिया में लोग अब अजब से हो गए हैं। कुछ भी कर रहे हैं। अभी हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला टीचर ने स्कूल के नाबालिग स्टूडेंट का बार-बार यौन उत्पीड़न किया था और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे तो वहीं अब मुंबई में 40 साल की एक महिला टीचर पर अपने 16 साल के स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, महिला टीचर पिछले करीब एक साल से स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना रही थी।

लेकिन अब खुलासा होने के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के ख़िलाफ़ POCSO के तहत मामला दर्ज़ किया है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने स्टूडेंट के साथ यह कुकर्म किया। इस मामले में स्कूल को कोई जानकारी नहीं थी और न ही स्कूल की तरफ से अब तक कोई बयान दिया गया है। वहीं यह आरोपी महिला टीचर स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। पीड़ित नाबालिग स्टूडेंट 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था।

 

एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं देती, मजबूर करती

बताया जाता है कि, आरोपी महिला टीचर ने पहले स्टूडेंट को अपनी ओर आकर्षित करने और उसे बहलाने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं माना तो टीचर उसे किसी के माध्यम और बहाने से सूनसान जगह पर ले गई। जहां जबरदस्ती उसके सारे कपड़े उतार दिए और वहां स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब स्टूडेंट असहज महसूस करने लगा तो टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दे दीं। इसके बाद से टीचर अक्सर स्टूडेंट से मिलती तो उसे मजबूर कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही।

 

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, एक साल से ज्यादा समय तक यह लगातार चल रहा था। इस दौरान नाबालिग स्टूडेंट का बर्ताव घर में बदलते हुए देखा गया। जब परिजनों ने स्टूडेंट का अजीब बर्ताव महसूस किया तो उसे अपने पास बैठाकर उससे बात की। उससे प्यार से पूछा गया कि अगर उसे कोई परेशानी है तो बता दे। परिवार वाले उसकी मदद करेंगे। जिसके बाद बच्चे ने माता-पिता को सारा सच बता दिया और महिला टीचर की हवस का खुलासा हो गया। परिजनों ने फौरन पुलिस में इसकी शिकायत दी।