एनएचपीसी " जीईईएफ ग्लोबल एनवायरनमेंटल एक्सीलेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2025 इन पावर सेक्टर" अवार्ड से सम्मानित

GEEF Global Environmental Excellence Company of the Year 2025

GEEF Global Environmental Excellence Company of the Year 2025

श्री आर.के. चौधरी, सीएमडी, एनएचपीसी, 23 मई 2025 को नई दिल्ली में ‘पावर सेक्टर में वर्ष 2025 की जीईईएफ वैश्विक पर्यावरण उत्कृष्टता कंपनी’अवार्ड प्राप्त करते हुए। इस अवसर पर एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक (ईडीएम) तथा एनएचपीसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

GEEF Global Environmental Excellence Company of the Year 2025: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी को पर्यावरणीय स्थिरता और स्वच्छ ऊर्जा विकास के प्रति इसकी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित "जीईईएफ ग्लोबल एनवायरनमेंटल एक्सीलेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2025 इन पावर सेक्टर" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 23.05.25 को नई दिल्ली में ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान एनएचपीसी के सीएमडी श्री आर.के. चौधरी को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में स्थायी प्रथाओं और उत्कृष्टता के लिए एनएचपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (ईडीएम) सहित एनएचपीसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।