बिहार में दर्दनाक घटना; मंदिर में भगदड़ मचने से भीड़ में दबे श्रद्धालु, दम घुटने से अब तक 7 की मौत, कई घायल, प्रशासन में हड़कंप

Bihar Jehanabad Siddheshwar Nath Temple Stampede 7 Deaths Till Now

Bihar Jehanabad Siddheshwar Nath Temple Stampede 7 Deaths Till Now

Bihar Temple Stampede: बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि, मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य किया गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मची रही।

भगदड़ मचने से भीड़ में दबे श्रद्धालु, दम घुटा

बताया जा रहा है कि, मंदिर में भगवान शंकर की पूजा के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु जुटे हुए थे। मंदिर में श्रावणी मेला भी चल रहा था। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी बढ़ी कि धक्का-मुक्की में अचानक भगदड़ मच गई। जहां इस अफरा तफरी के माहौल के बीच जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे। इस दौरान भीड़ में दबकर दम घुटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया। घायलों के इलाज में तत्परता के साथ डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है।

DM-SP ने मौके का दौरा किया

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंच हुए थे और हालातों का जायजा लिया। जहानाबाद DM अलंकृता पांडे ने कहा कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है और अब तक 9 लोगों के घायल होने का पीटीए चला है। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, DM के साथ-साथ SP ने घटनास्थल का दौरा किया है और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम परिवारों (मृतकों और घायलों के) से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।

'हम भी मर जाते'... मगर बच गए- प्रत्यक्षदर्शी

घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने भगदड़ मचने के पीछे झगड़े की बात कही है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि, जिस वक्त भगदड़ मची, वो उस वक्त भीड़ के बीच ही मौजूद थे। लेकिन इस दौरान अचानक झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद भगदड़ मच गई और इस दौरान लोग दब गए। प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि, हम खुद भी दब गए थे लेकिन कुछ लोगों ने हमें बाहर निकाल लिया। अगर कुछ देर और हो जाती तो 'हम भी मर जाते'। वहीं प्रत्यक्षदर्शी और वहां मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि, मंदिर परिसर में जहां भगदड़ मची। वहां पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस वहां से काफी दूर थी। लोगों का कहना है कि, पुलिस-प्रशासन की अव्यवस्था के चलते ही यह घटना हुई है।