बरेली के नामी कांट्रैक्टर के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, अफसरों के करीबी पर छापेमारी

बरेली के नामी कांट्रैक्टर के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, अफसरों के करीबी पर छापेमारी

Bareilly Income Tax Department Raid

Bareilly Income Tax Department Raid

लखनऊ। Bareilly Income Tax Department Raid: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारी के लखनऊ, बरेली व काशीपुर (उत्तराखंड) स्थित सात ठिकानों पर छापेमारी की है। सत्य साईं बिल्डर के संचालक रमेश गंगवार के बरेली स्थित पांच तथा लखनऊ व काशीपुर स्थित एक-एक ठिकाने पर छानबीन की। 

सूत्रों का कहना है कि बरेली की सत्य साईं बिल्डर फर्म के संचालक रमेश गंगवार के विरुद्ध बीते दिनों जीएसटी अधिकारियों ने भी पड़ताल की थी। लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। आयकर की टीमों ने छापेमारी के दौरान कुछ संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। एक बैंक लाकर की भी जानकारी मिली है।

आयकर की टीम लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट पहुंची थी, जहां कारोबारी के फ्लैट में ताला बंद मिला। काशीपुर स्थित मकान भी बंद मिला। आयकर की जांच में सामने आया है कि कई रियल एस्टेट कारोबार के कई आईएएस अधिकारियों से करीबी रिश्ते हैं। 

आशंका है कि अधिकारियों की काली कमाई को रियल एस्टेट कारोबार में खपाया गया है। इसके अलावा कमीशनखोरी से कई बड़े ठेके हासिल करने की बात भी सामने आई है। रमेश गंगवार लखनऊ व उत्तराखंड में ठेकेदारी भी करते हैं। उनकी फर्म को उत्तराखंड में सुरंग बनाने का ठेका भी मिला था। 

आयकर की टीम ने बरेली के दीनदयाल पुरम स्थित कारोबारी के आवास समेत चार अन्य ठिकानों पर छानबीन की। छापेमारी के दौरान कारोबारी के देहरादून में होने की जानकारी सामने आई है। आयकर की टीम उनसे गुरुवार को पूछताछ कर सकती है। कारोबारी के विरुद्ध लगभग छह माह पूर्व सूचनाएं जुटानी शुरू की गई थीं।

यह पढ़ें:

बिजनौर में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी सिपाही गिरफ्तार

चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा! पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों की बस पलटी, तीन बच्चों समेत 4 की मौत, कई जख्मी