Income Tax Department ने टैक्सपेयर्स को किया सावधान, कहीं आपने भी तो नहीं किया ये ट्रांजेक्शन

Income Tax Department ने टैक्सपेयर्स को किया सावधान, कहीं आपने भी तो नहीं किया ये ट्रांजेक्शन

Income Tax Department

Income Tax Department

Income Tax Department: टैक्सपेयर्स के कुछ ट्रांजैक्शन को लेकर हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें कुछ सूचनाएं भेजी है जिसे लेकर इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सफाई पेश की है. टैक्स विभाग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स को भेजा गया कोई नोटिस नहीं है बल्कि एडवाइजरी है जो कि उन मामलों में भेजा गया है जिसमें टैक्सपेयर्स द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न में किए गए खुलासे और रिपोर्टिंग इकाई की तरफ से उपलब्ध कराई जानकारी से मेल नहीं खाती है. 

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से कहा, ये कम्यूनिकेशन टैक्सपेयर्स को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं है. टैक्सपेयर्स द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस की जो जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास उपलब्ध है उससे उन्हें अवगत कराया जा रहा है जो कि रिपोर्टिंग इकाईयों ने वित्त वर्ष के दौरान इन ट्रांजैक्शंस से जुड़ी डिटेल्स टैक्स विभाग को उपलब्ध कराई है. 

टैक्स विभाग ने कहा, इन कम्यूनिकेशन का मकसद टैक्सपेयर्स को एक अवसर प्रदान करना है और उन्हें ये सुविधा देता है कि वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुपालन पोर्टल पर अपना ऑनलाइन फीडबैक दे सकें. और अगर जरूरी हो तो पहले से ही दाखिल किए गए अपने इनकम टैक्स रिटर्न में सुधार कर फिर से रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल करें. और अगर इनकम टैक्स रिटर्न अब तक दाखिल नहीं किया गया है तो फौरन इनकम टैक्स रिटर्न को दाखिल करें.  

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स के भेजे गए एडवाइजरी में प्राथमिकता के साथ रेस्पांड करने को कहा है. एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए रिवाइज्ड या बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है.  

यह पढ़ें:

PSU बैंकों के लिए खबर, वित्त मंत्री करने वाली हैं दूसरी बैठक; ये मुद्दे होंगे फोकस में

लंदन में Ambani की बिग डील... Disney से करार! अब इस सेक्टर में बजेगा रिलायंस का डंका

FPI का इस महीने अब तक 57,300 करोड़ रुपये का निवेश