विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का "पञ्च दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ

विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का "पञ्च दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ

Inauguration of five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav

Inauguration of five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav

मोहाली: Inauguration of five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav: श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर सैक्टर 89 (नजदीक मानव मंगल स्कूल) मोहाली मे 21 मई से 25 मई, 2025 तक  देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम हो रहा है जिसमे प्रतिदिन  पूजन कार्यक्रम प्रात: 07:00 बजे से   ओर प्रशाद भंडारा रोजाना दोपहर: 12:00 ओर रात्रि 9:00 बजे भगतो को वितरित किया जायेगा इस अवसर पर कथा श्रीराम रसामृत वर्षा प्रतिदिन सायं: 04:00 से 7:00 बजे तक ओर कथा उपरांत प्रतिदिन भजन संध्या सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा सायं 7.30 बजे से 9.00 बजे तक होगा जिसमे आज मशहूर भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल ने अपने भजनो "मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है" इत्यादि द्वारा भगतो आनंदित किया कार्यक्रम मे से 22 मई मशहूर भजन गायक श्री मासूम शर्मा,23 मई मशहूर भजन गायक श्री बी प्राक,24 मई मशहूर भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी,25 मई मशहूर भजन गायक श्री शमशेर लहरी अपने भजनों से मौजूद लोगों को भाव-विभोर करेंगे आज इस कार्यक्रम मे कथा व्यास आचार्य संगम जी द्वारा श्रीराम रसामृत वर्षा मे भजनो "ऐसो चटक मटक सो ठाकुर तीनों लोकन हूँ में नाय ऐसो चटक मटक सो ठाकुर तीनों लोकन हूँ में नाय" सांगितमय कथा ओर भजनो द्वारा कथा राम कथा की विख्यान किया इस अवसर पर श्री  विश्व परमार्थ फाउण्डेशन  समस्त सदस्यों के साथ 89 सैक्टर, मोहाली सहित समस्त टॉयसिटी के श्रद्धालु एवं भक्तगण के साथ गणमान्यो ने कथा मे अपनी उपस्थिति दी