मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में अहम फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज

मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में अहम फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज

Gyanvapi mosque case

Gyanvapi mosque case

प्रयागराज: Gyanvapi mosque case: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित ज्ञानवापी प्रकरण में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कमेटी ने कहा था कि हिंदू पक्ष से श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के मामले में किया गया मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई को निचली अदालत में बढ़ाने की अनुमति दे दी है।

मालूम हो कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के अधिकार की मांग करते हुए राखी सिंह तथा नौ अन्य महिलाओं ने वाराणसी की जिला अदालत में सिविल वाद दायर किया था। इस पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वाद की पोषणीयता पर आपत्ति करते हुए अर्जी दाखिल की थी कि कोर्ट को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के उपबंधों के तहत अदालत को वाद सुनने का अधिकार नहीं है। 

हालांकि, जिला अदालत ने कमेटी की अर्जी खारिज कर दी थी और फैसला दिसंबर में सुरक्षित कर लिया गया था।‌ जिला अदालत से अर्जी खारिज होने के बाद कमेटी ने जिला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़ी कई याचिकाएं विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। कुछ मामले हाईकोर्ट में भी लंबित है। सुप्रीम कोर्ट भी मां श्रृंगार गौरी प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहा है।

यह पढ़ें:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, 15 जून तक करें तैयारी नहीं तो उठानी पड़ सकती है भारी परेशानी; पढ़ें क्या है निर्देश

लव जिहाद! नाम बदलकर पहले प्यार में फंसाया, गर्भवती होने पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मानी तो दे दिया जहर

यूपी भवन में महिला से यौन शोषण! योगी सरकार ने ‌अधिकारियों को किया सस्पेंड