हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

अधिकारियों को शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 7 फरवरी। चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में कब्रिस्तान पर लोगों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर अहमद खान नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत दी थी। जिस पर पीएमओ ने चंडीगढ़ के प्रशासक को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। 
    खान के मुताबिक यह शहर का सबसे पुराना कब्रिस्तान है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जब चंडीगढ़ बसा भी नहीं था तब से यह कब्रिस्तान है। सेक्टर 25 का श्मशान घाट भी इसके बाद बना है।
    एक मौलवी ने बताया कि कागजों में यह जमीन कब्रिस्तान की है। यहां सफाई की जानी चाहिए। इसकी चारदिवारी की जानी चाहिए। वहीं एक गेट भी होना चाहिए। स्थानीय पार्षद गुरचरण सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अवैध कब्जे छुड़वा लिए जाएंगे।