हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा
BREAKING
हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

अधिकारियों को शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 7 फरवरी। चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में कब्रिस्तान पर लोगों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर अहमद खान नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत दी थी। जिस पर पीएमओ ने चंडीगढ़ के प्रशासक को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। 
    खान के मुताबिक यह शहर का सबसे पुराना कब्रिस्तान है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जब चंडीगढ़ बसा भी नहीं था तब से यह कब्रिस्तान है। सेक्टर 25 का श्मशान घाट भी इसके बाद बना है।
    एक मौलवी ने बताया कि कागजों में यह जमीन कब्रिस्तान की है। यहां सफाई की जानी चाहिए। इसकी चारदिवारी की जानी चाहिए। वहीं एक गेट भी होना चाहिए। स्थानीय पार्षद गुरचरण सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अवैध कब्जे छुड़वा लिए जाएंगे।