हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

हल्लोमाजरा के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा

अधिकारियों को शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 7 फरवरी। चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में कब्रिस्तान पर लोगों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर अहमद खान नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत दी थी। जिस पर पीएमओ ने चंडीगढ़ के प्रशासक को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। 
    खान के मुताबिक यह शहर का सबसे पुराना कब्रिस्तान है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जब चंडीगढ़ बसा भी नहीं था तब से यह कब्रिस्तान है। सेक्टर 25 का श्मशान घाट भी इसके बाद बना है।
    एक मौलवी ने बताया कि कागजों में यह जमीन कब्रिस्तान की है। यहां सफाई की जानी चाहिए। इसकी चारदिवारी की जानी चाहिए। वहीं एक गेट भी होना चाहिए। स्थानीय पार्षद गुरचरण सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अवैध कब्जे छुड़वा लिए जाएंगे।