IAS Officer transferred in Chandigarh

Chandigarh: चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर, देखें किसे कहां भेजा

Transffer

IAS Officer transferred in Chandigarh

Administration relieved IAS Yashpal Garg, transferred to Arunachal Pradesh- चंडीगढ़, (साजन शर्मा)। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने सोमवार को आगमुट कैडर के बैच 2008 के अफसर यशपाल गर्ग को रिलीव कर दिया। उनका बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में तबादला हुआ था। वह यहां चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ साथ सेक्रेटरी हॉस्पिटेलिटी व सेक्रेट्री विजिलेंस के तौर पर तैनात रहे। यशपाल गर्ग उन बेहतरीन अफसरों में से थे जिन्होंने खुद को मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। चाहे हेल्थ सचिव का पद हो या चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सचिव का या सेक्रेट्री विजिलेंस का, उन्होंने हर पद के साथ न केवल न्याय किया बल्कि फील्ड में उतरकर वास्तविक परिस्थितियों का जायजा लिया और इन विभागों की पटरी से उतरी गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाये।

गृह सचिव नितिन कुमार यादव को सेक्रेट्री हास्पिटेलिटी का चार्ज दिया गया है। फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ. विजय नामदेव जाडे को सेक्रेट्री हेल्थ व सेक्रेट्री मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च के पद पर तैनात किया गया है। सिटको की एमडी पूर्वा गर्ग को सेक्रेट्री विजिलेंस, सीईओ चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड का चार्ज दिया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन में आगमुट कैडर 2014 के अफसर नवनीत कुमार श्रीवास्तव ने ज्वाइन किया है। उन्हें डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ (फोरेस्ट वाइल्डलाइफ एंड एचक्यू) का चार्ज सौंपा गया है। इस पद पर आईएफएस अरुरराजन तैनात थे। नवनीत कुमार श्रीवास्तव को एडिशनल डायरेक्टर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड रीन्यूएबल एनर्जी और एडशिनल डायरेक्टर, एनवायरमेंट एंड फोरेस्ट का चार्ज भी दे दिया गया है।

कुछ और अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है। पीसीएस नितिश सिंगला को एसडीएम ईस्ट का कार्यभार दिया गया है। उन्हें ज्वाइंट सेक्रेट्री इंप्लायमेंट और रीजनल इंप्लायमेंट अफसर का चार्ज भी दिया गया है। इस पद पर दानिक्स कैडर की खुशप्रीत कौर तैनात थी जिन्हें रिलीव कर दिया गया है। एचसीएस शंभू को ज्वाइंट कमिशनर एमसी तैनात किया गया है। यहां से पीसीएस पवित्र सिंह को रिलीव कर दिया गया है। पवित्र सिंह की डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई एवं कंज्यूमर अफेयर्स एंड लीगल मेट्रोलॉजी, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, जनरल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर, ज्वाइंट सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज, डायरेक्टर, एनिमल हस्बेंडरी एंड फिशरिज का कार्यभार सौंपा गया है। नितिश कुमार सिंगला को इन पदों से रिलीव कर दिया गया है। खुशप्रीत सिंह को जीएमसीएच 32 का ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन व असिस्टेंट एस्टेट अफसर दो का चार्ज सौंपा गया है। यहां से एचसीएस शंभू को रिलीव कर दिया गया है