Hon'ble government is striving for the facilities of the state

Punjab: मान सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयत्नशीलः डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Hon'ble government is striving for the facilities of the state

Hon'ble government is striving for the facilities of the state

Hon'ble government is striving for the facilities of the state- मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने जालंधर में सिवरेज, मैनहोलों की सफ़ाई सक्शन मशीनों के द्वारा करने और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों और मुख्य पम्पिंग स्टेशनों के संचालन और रख-रखाव लिए लगभग 10.87 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया है।

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि जैतेवाली, जालंधर में 25 एम. एल. डी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसबीआर प्रौद्यौगिकी) और मुख्य पम्पिंग स्टेशनों के संचालन और रख-रखाव के लिए लगभग 3.92 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

इसी तरह उन्होंने बताया कि बम्बियांवाली, जालंधर में 10 एम. एल. डी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसबीआर प्रौद्यौगिकी) और मुख्य पम्पिंग स्टेशन के संचालन और रख-रखाव पर लगभग 2.66 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि जालंधर के अलग-अलग ज़ोनों की सिवरेज लाईनों और मैनहोलों की सफ़ाई मशीनों के द्वारा करने पर भी लगभग 4.29 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग ने इस सम्बन्धी दफ़्तरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय निकाय विभाग ने इन कामों के लिए ई-टैंडर पंजाब सरकार की वैबसाईट  www.eproc.punjab.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं। यदि इन टैंडरों में किसी किस्म के संशोधन करने की ज़रूरत पड़ती है तो इसकी सारी जानकारी इसी वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए मुख्य प्राथमिकता दे रही है।

उन्हांने विभाग के अधिकारियों को कामों की पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाने के निर्देश दिए हैं।