Neet पास छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे चिकित्सकों के 200 पद

Doctors Posts will be filled in Himachal

Doctors Posts will be filled in Himachal

Doctors Posts will be filled in Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों के 200 पद भरने की कवायद तेज हो गई है। जल्द ही सूबे में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति की संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल ही में चिकित्सा अधिकारियों के 200 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही 400 नर्सों की भर्ती करेगी तथा चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुनिश्चित करेगी।

बैठक में रोगी कल्याण समिति के बजट व्यय तथा ऑडिट रिपोर्ट को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश सहित हमारे पड़ोसी राज्य प्राकृतिक आपदा के कहर से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा रोगी कल्याण समिति जैसी संस्थाओं की आम नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे कठिन समय में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक योगदान दें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वर्चुअल के माध्यम से बैठक से जुड़े हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) रमेश भारती और रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में 2,22,893 किसानों ने प्राकृतिक खेती पद्धति को अपनाया