The video of patients not having MRI in Shimla's IGMC is going viral on social media, while Health Minister Dr. Dhaniram Shandil announced here on Friday to make one hospital ideal in every assembly constituency of the state.

एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के IGMC में मरीजों का MRI न होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को यहां राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल को आदर्श बनाने का किया ऐलान

Health Minister Dr. Dhaniram Shandil announced here on Friday to make one hospital ideal in every assembly constituency of the state.

The video of patients not having MRI in Shimla's IGMC is going viral on social media, while Health M

शिमला:एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के IGMC में मरीजों का MRI न होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को यहां राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल को आदर्श बनाने का ऐलान कर दिया। जब प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में शांडिल से पूछा तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के कुप्रबंधन की जांच की जाएगी और वहां नई MRI मशीन लगाने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मरीजों ने बदइंतजामी को लेकर अपना रोष जताया है। शांडिल ने कहा कि हिमाचल सरकार राज्य 69 आदर्श अस्पतालों में हरेक अस्पताल में 6 विशेषज्ञों की तैनाती करेगी। योजना के पहले चरण में इसी साल के अंत तक 34 आदर्श अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल चयनित करके उसे आदर्श अस्पताल में बदला जाएगा। हरेक आदर्श अस्पताल में विभिन्न विभागों के 6 एक्सपर्ट डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि योजना के पहले चरण में 34 अस्पतालों के लिए डॉक्टरों की एकमुश्त नियुक्ति की जाएगी।