हेमसा की डायरेक्टर के साथ मीटिंग संपन्न, मांगों पर फिलहाल सहमति नहीं
Meeting between Hemsa and the Director
प्रांतीय प्रधान ने कहा पदोन्नति व अन्य मामले फांक रहे है धूल, पदों को सप्तात करने की साजिश जारी
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला , 10 जनवरी। Meeting between Hemsa and the Director: सर्व कर्मचारी संघ से संबंद्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के सात सदसीय प्रतिनिधिमंडल की प्रांतीय प्रधान संदीप सांगवान के नेतृत्व में डायरेक्टर सैकेंडरी के साथ 11 सूत्रीय मांगपत्र पर कल देर सांय तक वार्ता मीटिंग चली। महासचिव हितेंद्र सिहाग ने मांगपत्र प्रस्तुत करते हुए कर्मियों का पक्ष रखा तथा बताया कि शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों की समस्याएं ज्यो की त्यो है। बल्कि बढ़ती ही जा रही है। डायरेक्टर ने बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि 11 बिंदुओं में से 6 बिंदु तो सरकार स्तर है, इनका निपटान सरकार स्तर पर किया जाना है। हितेंद्र सिहाग ने सहायक, उपाधीक्षक, अधीक्षक पद पर पदोन्नति करने का पक्ष रखा। इस पर जवाब मिला कि पदोन्नति फाइलें पाइप लाइन में है। जल्द ही पदोन्नति सूची जारी की जाएगी। हेमसा ने मौके पर ही स्पष्ट रूप से कहा कि ये पाईप लाईन वाली बातें वर्षो से चली आ रही है। शिक्षा विभाग के फील्ड में पदोन्नति के 50 प्रतिशत खाली पड़े है। पदोन्नति का इंतजार कर रहे कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही रिटायर हो रहे है। समय पर पदोन्नति ना करना विभाग का दोष है, जबकि सजा इन बेकसूर कर्मियों को मिल रही है। नियमों को तांक पर रखकर जबरन थौंपी गई ऑनलाईन लाईन ट्रांसफर ड्राईवर का शिकार कर्मी घर से बेघर कर दिए गए। साढ़े 5 साल बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। संगठन लगातार मांग करता आ रहा है कि पदोन्नति के अवसर ना के बराबर है, इसीलिए सभी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में सहायक, बीईओ में आंकड़ा सहायक, उपाधीक्षक, डीईईओ में अधीक्षक, डीईओ में स्थापना अधिकारी का पद स्वीकृत किया जाए। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों की नहीं हो रही सुनवाई। रेशनेलाईजेशन के नाम पर पदों को समाप्त करने की साजिश जारी है। सभी वाजिब मांगों पर रेशनेलाईजेशसन का बहाना कर पल्ला झाड़ते नजर आए अधिकारी। इस प्रकार की कार्यप्रणाली से खफा कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। राज्य भर में डीईओ की मार्फत डायरेक्टर के नाम नोटिस भेजे जा रहे है। इसके साथ ही हेमसा ने फैसला लिया है कि 15 जनवरी को किसान, मजदूर, कर्मचारी की जींद में होने वाली पंचायत में भाग लेंगे तथा 11 फरवरी को विभागीय मांगों को लेकर डायरेक्टर दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन व केंद्रीय टेड यूनियन, कर्मचारी संघों, ऑल इंडिया स्टेट गर्वमेंट इम्लाईज फेडरेशन एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सांझी मांगों को लेकर 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी ताल ठोकेंगे। इस अवसर पर स्वर्ण सिंह, राजेंद्र गर्ग, पारस कौशिक, संजीव निघदू, सुशील पलवल मौजूद रहे।